मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, आज से होगी धान खरीदी, ये रही MSP
Madhya Pradesh Dhan Kharidi: मध्य प्रदेश में धान की खरीदी आज से शुरू हो रही है, प्रदेश के सभी खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाई गई हैं.
Dhan Kharidi In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर है, प्रदेश में आज से धान की खरीदी शुरू हो रही है. मध्य प्रदेश में धान खरीदी 2 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक की जाएगी. इस बार सरकार ने धान खरीदी के लिए लंबा समय तय किया है. हालांकि उपार्जन हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार तक होगा, जबकि शनिवार और रविवार के दिन खरीदी बंद रहेगी. सीएम मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को धान खरीदी के लिए खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.
धान खरीदी की दो कीमतें
मध्य प्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर होने वाली धान खरीदी के लिए दो मूल्य निर्धारित किए गए हैं. जिसमें कॉमन धान का मूल्य 2300 रुपए और ग्रेड-ए की धान का मूल्य 2320 रुपए रखा गया है. किसानों की एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर उपार्जित की जायेगी, धान खरीदी का पैसा कृषक पंजीयन के दौरान आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा. मोहन सरकार ने धान खरीदी के लिए पूरे राज्य में 1500 से ज्यादा उपार्जन केंद्र स्थापित किए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ेंः धनु और मीन राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, मकर राशि वाले रहें सावधान, जानिए राशिफल
मध्य प्रदेश में 45 मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान
केंद्र सरकार की तरफ से निर्धारित मात्रा के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस बार समर्थन मूल्य पर45 मीट्रिक टन धान खरीदी होने का अनुमान है. केंद्र सरकार की तरफ से भी यही लक्ष्य रखा गया है. बालाघाट जिले में धान खरीदी के लिए सबसे ज्यादा खरीद केंद्र बनाए गए हैं, इसके अलावा सतना में 144, जबलपुर में 125, रीवा में 123 सबसे ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं, दूसरे सभी जिलों में भी खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. वहीं किसानों की समस्या के लिए सरकार की तरफ से टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है, किसान 0755-2551471 नंबर पर किसी भी समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं.
वहीं सरकार ने कलेक्टरों को अवैध धान खरीदी को लेकर भी सतर्कता रहने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा बॉर्डर पर भी पूरी नजर रखी जाएगी. धान खरीदी के लिए साथ-साथ ज्वार बाजरा की खरीदी भी 22 नवंबर से प्रदेश में शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः MP में बढ़ा सर्दी का असर, लेकिन कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया नया अपडेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!