पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने पहनी `स्पोर्ट्स ब्रा`, तस्वीरें वायरल, जानिए क्यों पहनते हैं खिलाड़ी?
Babar azam sports Bra: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Babar azam sports Bra: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. इस टीम ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट में हराने के बाद दूसरी टेस्ट में 222 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. इस मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने अपने एक फैन को अपनी जर्सी उतारकर गिफ्ट की लेकिन जर्सी उतारने के बाद, जो दिखा उनसे सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है.
दरअसल बाबर ने जैसे ही अपनी जर्सी उतारी तो उसके नीचे वो एक वेस्ट पहने हुए नजर आए, तो बहुत हद तक स्पोर्ट्स ब्रा की तरह नजर आ रही थी. हालांकि इसे बहुत ही कम खिलाड़ियों को पहने हुए देखा जाता है.
आखिर क्यों पहनी थी स्पोर्टर्स ब्रा?
सोशल मीडिया पर ये सवाल उठ रहा है कि आखिर बाबर आजम ने ये स्पोर्ट्स ब्रा क्यों पहनी? तो बता दें कि इसे कंप्रेशन वेस्ट कहा जाता है. जो स्पोर्ट्स ब्रा की तरह ही दिखती है. जिसमें एक डिवाइस लगा होता है, तो पीठ और कंधों के बीच होता है. ये बहुत ही हल्की होती है, और इसे आसानी से पहना जा सकता है. इस डिवाइस में एक जीपीएस ट्रैकर भी होता है, जो ये बताता है कि खिलाड़ी ने कितनी बार दौड़ने की स्पीड को बढ़ाया है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी होता है.
बता दें कि इस कंप्रेशन वेस्ट से मिलने वाली जानकारी से एक सेंट्रल डेटाबेस तैयार किया जाता है. इस डेटा को लेकर खिलाड़ी की प्रोसेस को आंका जाता है. हिंदुस्तान टाइम में छपी खबर के मुताबिक भारत के स्ट्रेंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासु ने बताया था कि इस जीपीएस डिवाइस स उन्हें खिलाड़ी की सही जानकारी मिलती है. अगर कोई खिलाड़ी एक मैच में 2000 मीटर दौड़ा है तो उसे अगले दिन आराम दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे
बाबर आजम की फोटो को लोग अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. लोग इसे लेकर तरह तरह की बातें भी कर रहे हैं. लोग अब इस वीडियो पर कमेंट कर बाबर आजम से पूछ रहे हैं कि भाई साहब आपने ये कैसा शौक पाल लिया है?