पंडित धीरेंद्र शास्त्री लिखेंगे हिंदू धर्म पर किताब, बोले- स्कूल-कॉलेज में फ्री में बांटी जाएगी...
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों मंदसौर में अपनी हनुमंत कथा कर रहे हैं. उन्होंने इस मंदसौर में कहा कि वो जल्द ही हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे. जो स्कूलों में मुफ्त में बांटी जाएगी.
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह किताब स्कूल और कॉलेज में मुफ्त बांटी जाएगी. उन्होंने बताया कि अक्सर यह सवाल उठते हैं कि हिंदू धर्म क्या है? हाल ही में फिल्म केरल स्टोरी में भी इस बात की चर्चा हुई थी. इसीलिए वे अब लोगों को बताने के लिए किताब लिखेंगे की हिंदू धर्म क्या है.
बता दें कि मंदसौर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की संगीतमय हनुमंत कथा का आयोजन शुरू हो चुका है. ये कार्यक्रम 7 से 9 जून तक चलेगा. कथा के पहले ही दिन लाखों की संख्या में लोग बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
मंदसौर में उमड़ी भीड़
7 जून से 9 जून तक चलने वाली हनुमंत की कथा की शुरुआत कलश यात्रा से शुरू हुई. हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान दिल्ली के कलाकारों द्वारा झांकी, उज्जैन के ढोल-नगाड़े और ताशा पार्टी का आयोजन भी किया गया. पहले दिन करीब सवा लाख से ज्यादा लोग कथा सुनने आए. वहीं आज और कल दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा.
मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है
गौरतलब है पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी हर कथा, और इंटरव्यू में हिंदू राष्ट्र का काफी जिक्र करते हुए दिखाई देते है. अब उन्होंने हिंदू धर्म पर किताब लिखने का ऐलान भी कर दिया है. वो अपनी कथाओं में ये कहते हुए भी दिखाई देते हैं कि भारत के कोने-कोने में हिंदू राष्ट्र का मुहिम पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि जहां भी जय श्री राम सुनाई दे समझ लेना वहां बात पहुंच गई है. वहीं केरल स्टोरी को लेकर भी वो जिक्र करते है कि अगर आज हिंदू नहीं जागे तो फिर उनका हाल बहुत बुरा होगा.