बीच सड़क चिलचिलाती धूप में दिव्यांग को देखकर कलेक्टर ने किया कुछ ऐसा, हो रही चर्चा
कलेक्टर ने चिलचिलाती धूप में गाड़ी से उतर कर दिव्यांग से बात की और ट्राई साइकिल देने का वादा किया और आज दिव्यांग को अपना तोहफा मिल गया. कलेक्टर संजय मिश्र के इस कार्य की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है.
पीयूष शुक्ला/पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कलेक्टर की दरियादिली देखने को मिली है.कलेक्टर संजय मिश्रा ने पैरों से लाचार दिव्यांग को उसका सहाना भेंट किया है. दरअसल जिले में टीकाकरण का कार्य चल रहा है और उसी के निरीक्षण के लिए कलेक्टर संजय मिश्रा देवेंद्रनगर जा रहे थे. तभी अचानक उनकी नजर सड़क पर जा घिसट कर जा रहे दिव्यांग पर पड़ी. उन्होंने तुरंत अपना काफिला रोका और अपनी गाड़ी से उतरे.
चिलचिलाती धूप में कलेक्टर ने दिव्यांग के पास जाकर पूछा तो पता चला कि ये दिव्यांग आनंदराम अपने गांव ककरहटी से राजादहार के पास जा रहा है, जो तकरीबन 20 किलोमीटर दूर था. कलेक्टर ने उसकी ट्राई साइकिल के बारे में पूछा तो उसने बताया ट्राई साइकिल मिली थी, पर गांव वालों ने चलाकर तोड़ डाली.
ये भी पढ़ें-पत्नी मायके गई तो पति बना हैवान, गुस्से में 16 बकरे-बकरियों की काट डाली गर्दन!
कलेक्टर ने संवेदना दिखाते हुए तत्काल उसे नई ट्राई साइकिल देने का वादा किया और आज दिव्यांग को अपना तोहफा मिल गया. कलेक्टर संजय मिश्र के इस कार्य की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है.आपको बता दें कि कलेक्टर संजय मिश्रा अपनी जनता के लिए हमेशा ही संवेदनशील रहते हैं. आए दिन उनके अच्छे कार्यों के चलते वह चर्चा में बने रहते हैं.
Watch LIVE TV-