Panna News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना में जिला अस्पताल (Panna District Hospital) की लापरवाही सामने आई है. जहां खाली ऑक्सीजन सिलेंडर (Empty Oxygen Cylinder) के साथ युवक को रेफर करने के कारण उसकी मौत हो गई. युवक की तबीयत खराब होने की वजह से उसे रीवा मेडिकल कॅालेज (Medical College Reeva) रेफर किया गया था. लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मामले में मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने कलेक्टर से जवाब मांगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरीज के परिजनों ने लगाए आरोप
मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेफर करते समय जो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया था वो रास्ते में ही खत्म हो गया. आरोप के बाद मामला संज्ञान में आया तो मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग (MP Human Rights Commission) ने पन्ना के जिलाधिकारी से जवाब मांगा है. तीन हफ्ते के अंदर जवाब देने की बात की है.


MP News: 34 दिन में शिवराज सरकार का 5वां लोन, प्रदेश पर चढ़ा 14 हजार करोड़ का कर्ज


युवक ने खाया था जहरीला पदार्थ 
युवक किसी बात को लेकर जहर खा लिया था. उसके बाद उसे गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसे भर्ती किया गया पर उसकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा था. हालत को गंभीर देखते हुए डॅाक्टरों ने उसे रीवा मेडिकल कॅालेज रेफर कर दिया था और आरोप है कि उसके बाद ये घटना हुई. 


परिजनों ने लगाया आरोप
युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेफर करते वक्त जो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया था उसमें ऑक्सीजन काफी ज्यादा कम थी जो कुछ ही दूर जाने के बाद खत्म हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों को पन्ना के जिलाधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया था.


ये भी पढ़ें: यहां बंदूक की गोली से जलाते हैं होली, जानें होलिका दहन की अनोखी परंपरा का कारण


तीन हफ्ते में मांगा जवाब
युवक की मौत के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने एक बयान जारी किया है. जिसमें बताया है कि एक युवक पन्ना अस्पताल में भर्ती था उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल स्टॅाफ ने खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे रीवा रेफर किया जिसकी वजह से रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसे लेकर आयोग ने पन्ना जिला कलेक्टर से तीन हफ्ते के अंदर जांच कराकर जवाब मांगा है.