अभय पाठक/ अनूपपुर: मध्‍य प्रदेश के अनूपपुर ज‍िले में एक बड़ा बस हादसा सामने आया है जहां यात्रि‍यों से भरी बस पलट गई है. जिले के जैतहरी थाना इलाके के बैहार घाट में ये बस पलटी है. इस हादसे की वजह से यात्रियों मेंं चीख पुकार मच गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायलों को हॉस्‍पि‍टल में कराया भर्ती  


जैसे ही इस घटना की जानकारी स्‍थानीय प्रशासन को लगी तो राहत टीम मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए राजेन्द्रग्राम और अनूपपुर हॉस्‍प‍िटल में भर्ती कराया गया है. अभी इस बारे में पता नहीं लगा क‍ि इस बस हादसे का क्‍या कारण है.  


शहडोल की तरफ जा रही थी बस 


जानकारी के अनुसार, यह बस गहरवार बस सर्विस की है और यात्रियों को लेकर शहडोल की तरफ जा रही थी. 


पहले भी हो चुका है एमपी में भीषण सड़क हादसा 


इससे पहले जनवरी में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया था. वहां एक यात्रियों से भरी बस के नदी में गिरने की खबर आई थी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी और 25 यात्री घायल हुए थे. बताया गया था क‍ि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ था. बस अलीराजपुर से छोटा उदयपुर जा रही थी. बस में सवार अधिकतर यात्री मजदूर थे, जो काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे. बस खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर चांदपुर कस्बे में लखोदरा नदी में गिरी थी. स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही थी. 


लड़ते हुए सांड दुकान में घुसे तो घायल हुआ दुकानदार, CCTV में कैद हुआ हादसा