प्यास लगी तो मासूम पानी पीने रुका, मां-बेटे को रौंदते हुए निकली बस
एक महिला अपने 6 साल के बेटे के साथ पैदल ही घर से खेत जा रही थी. तभी उसके बेटे को प्यास लगी तो वह सड़क के पास ही पानी पीने लगा. तभी वहां तेज रफ्तार से बस निकली और मां-बेटे को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
बड़वानी/ वीरेंद्र वसिन्दे: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक यात्री बस ने पैदल खेत जा रहे मां-बेटे को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई.
घर से पैदल जा रहे थे खेत
बड़वानी से डोंडायचा (महाराष्ट्र) जा रही यात्री बस ने ग्राम रेहगुन के पास खेत मे पैदल जा रहे मां-बेटे को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई है.
हादसे के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़
हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंची.
चश्मदीद ने बताई आंखों देखी बात
ग्रामीण मोहन बर्फा के अनुसार, दोनों मां-बेटे एक खेत से दूसरे खेत मे पैदल जा रहे थे, तभी 6 साल के बेटे को प्यास लगी और पानी पीने के लिए सड़क किनारे रुके हुए थे. तभी बड़वानी की तरफ से आ रही यात्री बस ने अनियंत्रित होकर दोनों को चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई है.
मौके से ड्राइवर हो गया फरार
इस घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.