पते की खबर: Aadhar Card गुम होने पर न हो परेशान, घर बैठे हो जाएगा पूरा काम, जानिए कैसे
Aadhar Card कही गुम हो गया है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आधार कार्ड घर बैठे ही आपके घर आ जाएगा. आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं.
Aadhar Card: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज के वक्त में हमारा सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बना चुका है. जिसकी हमें हर जगह जरुरत पड़ती है. आप कही भी जाते है तो पर्स में आपका आधार कार्ड जरूर होता है. क्योंकि आधार कार्ड की जरुरत आपको कही भी पड़ सकती है. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड खराब हो गया है या फिर आधार कही गुम हो जाता है तो ऐसे में आप क्या करेंगे. इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको आधार कार्ड खराब होने या गुम होने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
CG 12th CBSE टॉपर ने बताया सक्सेस का हिट फॉर्मूला, आगे यहां से करना चाहती हैं पढ़ाई
घर बुलवा सकते हैं नया आधार कार्ड
अगर आपका आधार कार्ड Aadhar Card कही गुम गया है तो आप घर बैठे नया आधार कार्ड आसानी से बुलवा सकते हैं. इसके लिए आप uidai के जरिए नया आधार कार्ड बुलवा सकते हैं. इसके अलावा आप पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स यानि PVC आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं. जो एक तरह का प्लास्टिक कार्ड रहता है. जिस पर आपके आधार कार्ड की पूरी डिटेल रहती है. अब आप सोच रहे होंगे की PVC आधार कार्ड कैसे बुलाया जाता है तो उसकी प्रोसेस हम आपको बताते हैं.
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से होता है पूरा काम
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको सबसे पहले My Aadhaar वाले सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपसे आपका 12 नंबर का आधार कार्ड नंबर या फिर 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी नंबर या आधार एनरोलमेंट आईडी पूछी जाएगी, जिसे आपको इस ऑप्शन पर सबमिट करनी होगी.
मोबाइल नंबर आएगी OTP
जैसे ही आप यह जानकारी सबमिट करेंगे उसके बाद आपको एक कैप्चा दिखेगा, जिसे आपको भरना होगा. कैप्चा भरते ही आधार कार्ड से लिंक नंबर आपको एक OTP आएगी, जिसे आपको सबमिशन वाले ऑप्शन में भरना होगा. ओटीपी भरते ही PVC आधार कार्ड की जानकारी आपको दिखने लगेगी. इसके बाद आपसे फीस के तौर पर 50 रुपए मांगे जाएंगे. पेमेंट करते ही आपका PVC आधार कार्ड का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
पांच दिन में घर आता है PVC आधार कार्ड
जब आपकी PVC आधार कार्ड की प्रोसेस पूरी जाएगी और वह समबिट हो जाएगा तो UIDAI पांच दिन के अंदर आधार कार्ड को भारतीय डॉक विभाग के भेज देता है. जिसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर भेज देता है. इस पूरी प्रक्रिया में पांच दिन का वक्त लग जाता है. इस तरह PVC आधार कार्ड आपके घर आ जाता है.
इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड कही खो गया है या खराब हो गया है तो आप ऑफलाइन भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा, जहां आपका पुराना वाला आधार कार्ड ही ऑपरेटर आसानी से बना देगा.