प्रमोद सिंहाः खंडवा के हरसूद पहुंचे कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) एक अलग अन्दाज में नजर आए. तल्ख लहजे में उन्होंने कहा कि ये कमलनाथ 2018 का नहीं बल्कि 2030 का मॉडल है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि BJP वाले, पुलिस वाले, अधिकारी सब समझ लें. कल के बाद परसों भी आता है. किसको ठिकाने लगाना है, सब नजर में है. जुल्म अब नहीं चलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार बनने पर डूब क्षेत्र के लिए नई नीति बनाने की बात भी कही. यहां भी उन्होंने कहा कि 200 यूनिट में बिजली हाफ 100 यूनिट बिजली माफ.


शिवराज की 70-% योजनाएं खोखली
बिरसा मुंडा के शहीद दिवस पर हरसूद में हुई सभा में कमलनाथ ने कहा- सब कान खोलकर सुन लो डराने, धमकाने की राजनीति नहीं चलेगी. पुलिस, पैसा और प्रशासन सिर्फ 5 महीने के लिए है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने विकास यात्रा को टारगेट किया. उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में 230 में से 160 सीटों पर इनका विरोध हुआ. शिवराज सिंह जी अब समय आ गया है. कमलनाथ ने कहा शिवराज सिंह सरकार की 70% योजनाएं खोखली हैं.


भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है हरसूद
मध्य प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह की परम्परागत सीट हरसूद को लेकर उन्होंने कहा कि हरसूद अब पलायन, कुपोषण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है. हरसूद को छिंदवाड़ा का हिस्सा मानूंगा. डूब क्षेत्र की नई नीति बनाएंगे. 5 महीने बाद मध्य प्रदेश की विधानसभा में हरसूद का झंडा लहराएगा. इनका समय गया, अब आप का समय आ गया.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा- 18 साल से मुख्यमंत्री है. लेकिन, अब इन्हें बहनें याद आ रही हैं. हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. खंडवा में 57 हजार 600 किसानों का 2.70 करोड़ माफ किया. कमलनाथ ने तमिलनाडु में हिंदी का विवाद, खालिस्तान के नारे लगने और मणिपुर में आदिवासी व गैर आदिवासी की हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत जैसी विविधता किसी देश में नहीं है और यहां की संस्कृति में भी विविधता है. संस्कृति पर हमला हो रहा है. इसे बचाने की जिम्मेदारी भी हम ही पर है. कैसा प्रदेश व देश देना चाहते हैं.


ये भी पढ़ेंः MP News: हिजाब को लेकर औवैसी ने कही ऐसी बात, भड़की कांग्रेस ने बताया बीजेपी का 'B'; जानिए पूरा मामला