Chanakya Niti in Hindi: अगर किसी स्त्री में 4 विशेष गुण हों तो वह विवाह के बाद अपने पति और ससुराल का भाग्य संवार सकती है. ऐसी स्त्री को जीवनसंगिनी के रूप में मिलना पुरुष के लिए भाग्यशाली होता है. आचार्य चाणक्य ने उन 4 गुणों के बारे में विस्तार से बताया है.
Trending Photos
Chanakya Quotes in Hindi: आज से करीब ढाई हजार साल पहले जन्मे विष्णुगुप्त यानी आचार्य चाणक्य ने अपने अनुभव और ज्ञान के बल पर अर्थशास्त्र समेत कई पुस्तकें लिखीं. इसमें उन्हें देश, समाज, विदेश नीति, सैन्य नीति समेत तमाम विषयों पर अपने विचार दिए. उनके इन विचारों को चाणक्य नीति कहा जाता है. ये विचार इतने सारगर्भित हैं कि सैकड़ों साल बाद आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं यानी महत्वपूर्ण हैं. आज हम चाणक्य नीति में बताए गए स्त्रियों के उन 4 गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विवाह के बाद किसी भी घर को स्वर्ग बना सकते हैं. आइए उन गुणों के बारे में जानते हैं.
चाणक्य नीति में बताए स्त्रियों के 4 गुण
जीवनसाथी की उपलब्धियों पर गर्व करना
अगर कोई महिला अपने जीवनसाथी के कार्यों और उपलब्धियों पर गर्व महसूस करती है. कोई गलती या कमी दिखने पर दोस्त के तरह समझाकर उसे दूर करने के लिए प्रेरित करती है तो निश्चित रूप से वह एक गुणी महिला है. ऐसी स्त्री विवाह के बाद जिस घर में भी जाती हैं, उसे स्वर्ग बना देती हैं. गलत राह पर चल रहे व्यक्ति को भी वह सही राह पर ला देती हैं, जिससे परिवार में सुख-शांति रहती है.
प्रत्येक परिस्थिति में साथ खड़े रहना
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव हमेशा चलता रहता है. अच्छे समय में तो सब साथ होते हैं लेकिन बुरा वक्त आते ही अक्सर करीबी लोग भी साथ छोड़ जाते हैं. ऐसे बुरे दौर में अगर आपको कोई ऐसी स्त्री मिल जाए, जो डटकर आपके साथ खड़ी हो तो जीवन की मुश्किलें कटते देर नहीं लगती हैं. आचार्य चाणक्य के मुताबिक, इस तरह के स्वभाव वाली स्त्री के रहते किसी भी घर में संकट ज्यादा देर तक कभी नहीं टिक पाता.
रंग-रूप के बजाय गुणों पर ध्यान देना
आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसी स्त्री जो अपने जीवनसाथी के रंग-रूप के बजाय उसके गुणों को ज्यादा अहम मानती है. वह एक समर्पित जीवन संगिनी साबित होती है. इस तरह की महिला उम्र ढलने के बावजूद पहले की तरह ही प्रेम करती हैं. ऐसी स्त्री अपने पार्टनर का धन, रूप, चले जाने पर भी उसका साथ नहीं छोड़ती और उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहती हैं.
जीवन में कोई न कोई लक्ष्य रखना
चाणक्य नीति में कहा गया है कि जो स्त्री अपने जीवन में कोई न कोई लक्ष्य रखकर चलती है. व्यर्थ के आडंबरों और बातों में अपना समय खराब नहीं करती. वह एक आदर्श जीवनसाथी साबित होती है. इस तरह की स्त्री स्वयं तो सफलता के मुकाम हासिल करती ही है. इसके साथ ही अपने जीवसाथी का भी भाग्य चमका देती हैं. इस तरह की पत्नी मिलने पर कोई घर स्वर्ग में बदल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)