Flight From Indore: 21 अगस्त से इंदौर से सूरत व राजकोट के बीच उड़ान सेवा शुरू हो गई है. गुजरात के इंदौर से व्यापारिक महत्व को देखते हुए यह दोनों उड़ानें वहां के लोगों के लिए काफी मायने रखती है.बता दें कि अभी तक इंदौर के सूरत और राजकोट से सीधी कनेक्टिविटी नहीं थी. बता दें कि इंदौर से हवाई सेवाओं का लगाातर विस्तार हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतिदिन इतने लोग कर रहे सफर
इंदौर के व्यापारियों के लिए ये फ्लाइट बेहद मायने रखती है.इन दोनों ही उड़ानों को इंदौर के व्यापारियों ने सफल कर दिया है. इन दोनों शहरों को जोड़ने वाली इन उड़ानों में 60 से 65 प्रतिशत तक सीटें प्रतिदिन भरी रहती हैं. इसका मतलब ये है कि व्यापारियों को ये उड़ाने बेहद पसंद आ रही हैं. रोजाना 60 से 65 प्रतिशत लोग इस सफर का आनंद उठा रहे हैं.70 से 80 प्रतिशत सीटें फुल रहती हैं. दोनों नई उड़ानों की शानदार शुरुआत ये बताती है कि इंदौर की आर्थिक ताकत प्रतिदिन बढ़ रही है. 


गौरतलब है कि इंदौर से करीब एक दर्जन शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू की गईं. इन उड़ानों में रोजाना 60 प्रतिशत सीटें भर रही हैं. इतनी सीट के भरने का मतलब ये है कि इंदौर के व्यापारियों को दोनों शहरों के लिए हवाई कनेक्टिविटी बेहद पसंद आ रही है. कारोबारियों का लगातार आना-जाना होता है. ऐसे में सीधी उड़ान से व्यवसायियों को पैसे से लेकर समय काफी लाभ हो रहा है. शुरुआती दस दिन में सूरत के लिए करीब एक हजार और राजकोट के लिए करीब 900 लोग यात्रा कर चुके है.


यह भी पढ़ें: Indore Metro: देश के सबसे स्वच्छ शहर में पहुंची मेट्रो, जानें कब होगा ट्रायल रन


 


इंदौर से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा उड़ानें
इंदौर से दिल्ली के लिए 24 उड़ानें संचालित होती हैं.इसके बाद मुंबई के लिए 20, अहमदाबाद 11, बेंगलुरु के लिए आठ उड़ानें संचालित होती हैं. इसके अलावा इंदौर से मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, जयपुर, रायपुर, गोवा, उदयपुर, शिरडी, नासिक सहित 30 शहरों की उड़ानें संचालित हो रही हैं.


देश के सबसे स्वच्छ शहर में पहुंची मेट्रो
बता दें कि देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर जल्द ही मेट्रो सिटी होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मेट्रो का पहला ट्रायल सितंबर में होगा. इस कड़ी में पहली स्टॉक ट्रेन इंदौर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि  इंदौर मेट्रो के शुरूआती 17 किमी को सितंबर के अंत तक चालू किया जा सकता है.