Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में आई स्थिरता, जानें आपके शहर में क्या हैं कीमतें
Petrol Price in Bhopal: सितंबर में पेट्रोल (Bhopal Petrol Price) के दामों ने स्थिरता पकड़ ली. लेकिन 109 रुपये प्रति लीटर पर. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दाम लगातार बढ़ ही रहे हैं.
भोपालः Petrol Price Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Petrol Price) में इस साल पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई. अगर कहीं कुछ कम होने की जानकारी मिलती है तो वो भी चंद पैसों की कमी और फिर कुछ दिनों बाद दाम वापस बढ़ जाते हैं. भोपाल (Bhopal Petrol Price Today) में 10 सितंबर के मुकाबले आज दामों में कोई अंतर देखने को नहीं मिला. राजधानी में शुक्रवार को 109.63 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकने वाला पेट्रोल आज भी इतने में ही बिकेगा.
डीजल के दामों में भी बदलाव
मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल (Bhopal Petrol Price Today) के दाम इस वक्त 108 रुपये से 113 रुपये लीटर तक हैं. वहीं डीजल (Diesel Price Today) के दाम जल्द ही 100 रुपये के पार पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में पेट्रोल के बाद डीजल में भी कल के मुकाबले आज के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. 10 सिंतबर को डीजल जहां 97.43 रुपये में बिक रहा था, शनिवार को भी इन्हीं दामों में बिक रहा है.
यह भी पढ़ेंः- Petrol Price Today: भोपाल में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में नए भाव
राज्य के बाकी शहरों में ये है स्थिति
11 सितंबर 2021 के दामः-
भोपाल - पेट्रोलः 109.63; डीजलः 97.43
इंदौर - पेट्रोलः 109.66; डीजलः 97.49
ग्वालियर - पेट्रोलः 109.53; डीजलः 97.33
जबलपुर - पेट्रोलः 109.65; डीजलः 97.47
अनूपपुर - पेट्रोलः 113.05; डीजलः 100.59
यह भी पढ़ेंः- Petrol Price Today: भोपाल के घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, इन जिलों में बढ़ी कीमत
WATCH LIVE TV