इस साल अपनों को खास अंदाज में दें छठ पर्व की बधाई, भेजें ये मैसेज, हो जाएंगे खुश

Chhath Puja 2024 Wishes: छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. इस साल छठ पूजा का पर्व 7 नवंबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए संदेश भेज सकते हैं.

रंजना कहार Sun, 03 Nov 2024-2:12 pm,
1/7

छठ पूजा के महापर्व पर,

छठ मां की जय हो, धन और समृद्धि से भरा रहे घर,

हर कार्य में आपकी विजय हो,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

2/7

पल-पल सुनहरे फूल खिले

कभी ना हो कांटो से सामना

खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी

छठ पर हमारी यही है शुभकामना

हैप्पी छठ पूजा

3/7

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,

सामना न हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना

4/7

छठ पूजा आए बनकर उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 

5/7

खुशियों का त्योहार आया है

सूर्य देव से सब जगमगाया है

खेत खलिहान धन और धान

यूं ही बनी रहे आपकी शान

 छठ पूजा की शुभकामनाएं

6/7

आपको और आपके पूरे परिवार को  

मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से  

छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं

 जय छठी मईया

7/7

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली

छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली

आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार

मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार

हैप्पी छठ पूजा

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link