MP Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज, ट्वीट कर कही ये बात
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (MP Election 2023) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Chunav) में होने वाले विधानसभा को लेकर सियासी बाजार सज गया है. आज कांग्रेस ने भी अपनी विधानसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, लिस्ट जारी करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के ऊपर तंज कसा है.
वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में सबसे ऊपर ये चार,परिवार वाद, महिला अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार.
वीडी शर्मा के ट्वीट करने के बाद बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है. उनके ट्वीट के बाद कुछ लोग भाजपा सरकार पर तंज कस रहे हैं तो कुछ लोग कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. जानते हैं यूजर्स इस पर क्या बोले.
एक यूजर्स ने लिखा कि पांचवीं बार फिर मामा शिवराज सरकार.
एक कमेंट में लिखा गया कि कांग्रेस जिन सीटों पर हार रही है उन सीटों को OBC और SC, ST वर्ग को दे दिया गया है. यह राजनीतिक षड्यंत्र है हम पिछड़े वर्गों के साथ.
एक ने लिखा कि वीडी शर्मा जी की घबराहट साफ दिख रही है.
एक कमेंट में लिखा गया कि डरी है कांग्रेस एमपी में फिर से भाजपा सरकार.
एक यूजर्स ने लिखा कि एमपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़.