Dried Lemon Use: सूखे नींबू आएंगे बड़े काम, भूलकर न फेकें; यहां जानें 5 उपयोग

Dried Lemons Use Tips: जब नींबू की खपत बढ़ जाती है तो कई बार लोग इसे थोक के भाव में ले आते हैं. लेकिन, लंबे समय तक रखे रहने के कारण ये सूख जाते हैं और अंत में इन्हें फेंक दिया जाता है. ऐसे में हम आपको सूखे नींबू के 5 उपयोग (Sookhe Neembu Ke Upyog) बता रहे हैं जो आपके काफी काम आएगा.

1/8

सूखे नींबू के 5 उपयोग

Dried Lemons Use Tips In Summer: गर्मियों के मौसम में नींबू बड़े काम आते हैं. इनसे नींबू पानी बनाकर पीने के साथ ही कई ड्रिंक्स और जूस भी बनाए जाते हैं. इसे खाने में भी उपयोग लाया जाता है. लेकिन, ये जब सूख जाए तो इसे फेंक दिया जाता है. ऐसे में आज आप जानें सूखें नींबू के 5 उपयोग जिससे आप इसे दोबारा फेंक नहीं पाएंगे.

2/8

सूखेनींबू का इस्तेमाल कैसे करें

सूखेनींबू का इस्तेमाल कैसे करें | How To Use Dried Lemons नीचे की स्वाइज में जानें की आखिर सूखे नींबू का उपयोग कैसे किया जा सकता है.

खाने में उपयोग चॉपिंग बोर्ड साफ करने में चिकने बर्तन धोनें में क्लीनिंग के लिए वाशिंग आदि में

3/8

खाने में सूखे नींबू का उपयोग

खाने में सूखे नींबू का उपयोग: सूखा नींबू खटमिट्ठा हो जाता है. इसे सूप, स्टू, तरी या मछली आदि में उपयोग किया जा सकता है. सूखे नींबुओं को काटकर पानी में डालकर पिया जा सकता है. साथ ही हर्बल टी बनाने में भी इसका उपयोग हो सकता है.

4/8

चॉपिंग बोर्ड आदि साफ करने में

चॉपिंग बोर्ड आदि साफ करने में: किचन में उपयोग होने वाली चीजों का सूखे नींबू से साफ किया जा सकता है. इसमें गैस बर्नर, चॉपिंग बोर्ड आदि शामिल हैं. सूखे नींबू नेचुरल क्लेंजर की तरह होते हैं. इसमें हल्का नमक लगाकार गहरे दाग वाली चीजों की सफाई हो सकती है.

5/8

चिकने बर्तन धोनें में

चिकने बर्तन धोनें में: कई बार किचन में बर्तन काफी चिकने हो जाते हैं. इन्हें भी सूखे नींबू को चॉप करके धोया जा सकता है. कई बार ये किसी साबुन और कैनिकल से बेहतर काम करता है.

6/8

क्लीनिंग के लिए

क्लीनिंग के लिए: घर की सफाई, पोछा आदि में सूखे नींबू का उपयोग किया जा सकता है. इसे बस सफाई वाले पानी में मिला दें तो ये किसी क्लीनिट एजेंट की तरह काम करेगा और इससे आपके घर की फर्स आदि बेहतर तरीके से साफ होगी.

7/8

वाशिंग आदि में

वाशिंग आदि में: सूखें नींबू का उपयोग आप वॉशिंग में भी कर सकते हैं. अगर आप इसके रस को किसी तरह निकालकर वॉशिंग मशीन में डाल दें तो दाग धब्बे वाले कपड़े आसानी से साफ हो सकते हैं.

 

8/8

अस्वीकरण (Disclaimer)

अस्वीकरण (Disclaimer): ऊपर बताई गई जानकारी सामान्य अनुभव और घरेलू नुस्खों के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में Zee MPCG किसी तरह के कोई दावे नहीं करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link