Eid al Adha Wishes: इन संदेशों से दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों को दीजिए ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

Eid al Adha Wishes: ईद-अल-अज़हा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है. जो देश के विभिन्न राज्यों में उत्साह के साथ मनाया जाने वाला एक पर्व है. यदि आप इस विशेष दिन पर दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी बधाई देना चाहते हैं, तो नीचे कुछ खास मैसेज हैं जिन्हें आप भेज सकते हैं...

अभय पांडेय Jun 23, 2023, 20:42 PM IST
1/10

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हमारी दुआ हैं इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको Eid al-Adha Mubarak

 

2/10

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद-अल-अजहा Eid al-Adha Mubarak

3/10

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए ! Eid al-Adha Mubarak

 

4/10

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही  आपकी हर दुआ कबूल हो जाए Eid al-Adha Mubarak

5/10

आगाज ईद है, अंजाम ईद है

सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है जिसने भी रखा रोजा उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है Eid al-Adha Mubarak

6/10

फ़िज़ा को मौसम मुबारक

हवा को खुशबू मुबारक  फ़िज़ा को मौसम मुबारक  दिलों को प्यार मुबारक  आपको हमारी तरफ से आपको Eid al-Adha Mubarak

7/10

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो

आप का हर दिन ईद-उल-अजहा के दिन से कम न हो ऐसा ईद-उल-अजहा का दिन आपको हमेशा नसीब हो जिसमे कोई दुख और कोई गम न हो Eid al-Adha Mubarak

 

8/10

सूरज की किरणें, तारों की बहार 

चांद की चांदनी अपनों का प्यार  आपका हर पर हो खुशहाल Eid al-Adha Mubarak

 

9/10

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो     ईद-अल-अजहा आपको मुबारक ! Eid al-Adha Mubarak

10/10

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा फ़ना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा Eid al-Adha Mubarak

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link