Lahsun Ke Fadye: इस समय खाएं सिर्फ एक लहसुन की कली! मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Garlic Health Benefits in Hindi: किचन में मौजूद मुख्य भोजन होने के अलावा, लहसुन में एलिसिन नामक एंटी बैक्टीरियल के साथ विटामिन सी, के और फोलेट सहित आवश्यक मिनरल्स और विटामिनों से भरपूर होने के कारण हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है...

अभय पांडेय Sat, 09 Sep 2023-11:45 pm,
1/15

लहसुन के फायदे

अपने अनोखे स्वाद के लिए जाना जाने वाला लहसुन कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है.

 

2/15

लहसुन क्यों फायदेमंद है?

गौरतलब है कि किचन में मौजूद लहसुन, पाककला का प्रमुख व्यंजन है, इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण ये शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है.

 

3/15

लहसुन मिनरल्स और विटामिन से भरपूर

बता दें कि लहसुन में मौजूद एलिसिन नामक कंपाउंड्स इसको शरीर के लिए असरदार बनाते हैं और यह मिनरल्स और विटामिन से भरपूर होता है.

4/15

हार्ट रहेगा मैंटेन

लहसुन ब्लड प्रेशर को कम करके हार्ट को हैल्दी बनाता है, जो हृदय रोगों का एक महत्वपूर्ण कारक है.

 

5/15

एंटीफंगल

एलिसिन के कारण लहसुन में एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.

 

6/15

जोड़ों की परेशानी होगी कम

लहसुन के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और यह जोड़ों और मांसपेशियों की परेशानी को कम कर सकता है.

 

7/15

पेट के कीड़ों का होगा खात्मा

यह पाचन में सहायता करता है, पेट में सूजन  कम करने के लिए भी लाभकारी है. साथ लहसुन पेट के कीड़ों को खत्म करता है.

 

8/15

इम्यूनिटी बढ़ेगी

लहसुन इम्यूनिटी को बढ़ाता है और सर्दी और खांसी को रोकने में मदद करता है.

 

 

9/15

बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल होगा कम

यह बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकता है और लीवर के कार्य पर प्रभाव डाल सकता है.

10/15

स्किन में आएगा निखार

लहसुन मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़कर स्किन को चमकदार बनाता है.

 

11/15

ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस होगी कम

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, लहसुन फ्री रेडिकल्स से प्रोटेक्ट करते हुए ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन से लड़ता है.

   

12/15

एंटी कैंसर

बता दें कि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि लहसुन में एंटी कैंसर गुण होते हैं. हालांकि, अभी कैंसर के रोकथाम पर इसके प्रभाव के लिए शोध किया जा रहा है.

13/15

कब खाएं लहसुन

विशेषज्ञ का कहना है कि भोजन के बाद एक लहसुन की एक कली का सेवन करना बहुत अच्छा होता है.

 

14/15

कैसे सेवन करें?

कच्चा लहसुन खाने से होने वाली सांसों की दुर्गंध से बचने के लिए लहसुन को चबाने की बजाय छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर निगलें.

 

15/15

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link