GK Quiz: एक देश जो नहीं रहा कभी किसी का गुलाम अब क्या है उसका नाम, होशियार है तो बताइए
Quiz: इंडिया के बदले भारत नाम के कयासों के बीच पहले भी ऐसे कई देश है जिन्होंने अपने नाम बदले है. क्या आप जानते है ऐसे देशों के नाम ?
ब्रिटीश उपनिवेश (British Colony)
सवाल- ये देश एक समय में सोने की आपूर्ति करता था और अफ्रीका का ब्रिटीश उपनिवेश था , नाम बताए जवाब- Ivory Coast
विदेशी ताकत (Western Power)
सवाल-ऐसा एकमात्र देश जो कभी भी नहीं रहा किसी विदेशी ताकत का गुलाम, नाम बताए ? जवाब- पहले Siam अब Thailand
अपर वोल्टा(Upper Volta)
सवाल- पहले जाना जाता था अपर वोल्टा के नाम से ,अब क्या कहा जाता है ? जवाब- Burkina Faso
डच कॉलोनी (Dutch Colony)
सवाल- साउथ अमेरिका का सबसे छोटा देश जो कि एकमात्र डच कॉलोनी था, पहले था डच गुयाना, अब क्या है नाम ? जवाब- Suriname
सिंगलदीप (Singaldip)
सवाल- Singaldip को अब किस नाम से जानते है ? जवाब- Sri Lanka
बर्मा (Burma)
सवाल- हमारा पड़ोसी देश जिसकी मिलीट्री सरकार ने 1989 में बदल दिया नाम ? जवाब- Myanmar
तुर्की (Turkey)
सवाल- 2021 में तुर्की ने अपना नाम बदल कर क्या रखा ? जवाब- Turkiye
फारस (Persia )
सवाल- Persia का अबका बदला नाम ? जवाब- Iran
हॉलैंड (Holland)
सवाल- हॉलैंड को अब किस नाम से जानते है ? जवाब- Netherlands
स्वाजीलैंड (Swaziland )
सवाल- Swaziland का बदला हुआ नाम ? जवाब- Eswatini