Gold Prices in India: आखिर इतने तेजी से क्यों गिर रहे सोने के भाव, जानिए वजह

Gold Prices in India: शादी-विवाह का सीजन शुरू हो गया है. इन दिनों सोने-चांदी के भाव आसमान में रहते हैं, लेकिन इन दिनों खाड़ी देशों की तुलना में भारत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है. इस समय भारत में प्रति 10 ग्राम करीब 5,000 रुपए सोना सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे की वजह...?

1/7

तेजी से गिर रहे सोने के भाव

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रहा है. पिछले तीन सालों में पहली बार सोने के भाव इतने तेजी से गिरे हैं.

2/7

सोने की कीमत में कमी

एक तरफ जहां भारत में तो सोने के दाम गिर गए हैं तो वहीं,  खाड़ी देशों में सोने की कीमत बढ़ गई है. वहीं, अमेरिका में सोने की कीमत 4.5 प्रतिशत तक कमी आई है. 

3/7

इस वजह से गिर रहे सोने के भाव

इन दिनों अमेरिका की अर्थव्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते से फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती पर सख्त रुख अपनाया और ब्याज दरें ऊंची की हैं. जिसके चलते सोने की कीमतों में कमी आई है.

4/7

अमेरिकी डॉलर का भी असर

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ. जब डॉलर मजबूत होता है तो निवेशकों के लिए कीमती चीजें जैसे सोने-चांदी के डिमांड कम हो जाती है और इसकी कीमतों में गिरावट आती है.

5/7

बिजनेस का भी पड़ा असर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे बिजनेस का भी असर सोने पर पड़ा. इसके अलावा इस बार शेयर मार्केट के साथ गोल्ड की कीमतें गिर रही हैं, जिससे निवेशक परेशान हैं.

6/7

खाड़ी देशों में बढ़ा डिमांड

वहीं, इजराइल और गाजा में बढ़ते तनाव ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ा दी है. जिसके चलते खाड़ी देशों में सोने की कीमत में तेजी से उछाल आया है,.

7/7

इन देशों में बढ़ें भाव

कतर और ओमान जैसे देशों में खुदरा मांग में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link