Sumbul Tauqeer Khan:बिग बॉस के घर पहुंची मध्य प्रदेश की इमली,इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट

Imli fame Sumbul Tauqeer Khan in Big Boss: मध्य प्रदेश से संबंध रखने वाली इमली फेम सुम्बुल तौकीर खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है.जिसके बाद से चारों तरफ उनकी चर्चा हो रही है.

अभय पांडेय Oct 04, 2022, 09:20 AM IST
1/10

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमली फेम सुंबुल तौकीर खान सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बीबी 16 कंटेस्टेंट हैं.

 

2/10

इमली फेम सुंबुल का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था.हालांकि उन्होंने अपने बचपन के कई साल मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बिताए हैं.

 

3/10

6 साल की छोटी उम्र में उनके माता-पिता का डिवोर्स हो गया था. जिसके बाद से उनका ख्याल उनके पिता ने ही रखा.

 

4/10

उनके पिता तौकीर हसन खान टीवी सीरियल में कोरियोग्राफर हैं. जबकि उनकी छोटी बहन सानिया तौकीर भी एक एक्ट्रेस हैं.

 

5/10

उन्होंने आयुष्मान खुराना फिल्म आर्टिकल 15 (2019) में एक्टिंग की थी. 

 

6/10

सुंबुल ने टीवी रियलिटी शो  'डीआईडी लिल मास्टर्स' (2015)  में पार्टिसिपेट किया था.

 

7/10

सुम्बुल ने मोनिका वर्मा की 'सहजमूदरा एक्टिंग अकादमी' से एक्टिंग सीखी है.

 

8/10

2019 में, वह  पॉपुलर म्यूजिक वीडियो 'वास्ते' में ध्वनि भानुशाली के साथ दिखाई दीं. इस वीडियो को youtube पर 1.45 अरब व्यूज मिल चुके हैं.

 

9/10

सुम्बुल तौकीर खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई हिंदी टीवी सीरियल्स में काम किया है.उन्होंने 'जोधा अकबर' (2013), 'वारिस' (2016), और 'इशारों इशारों में' (2019) में एक्ट किया है.

10/10

 हाल ही में रविवार विथ स्टार परिवार के पहले सीज़न में सुम्बुल को मोस्ट स्टाइलिश, मोस्ट ड्रिवेन पर्सन डिक्लेअर किया गया .

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link