गुलाब,आंसू और शाही रिवाज... तस्वीरों में देखिए `राजमाता` माधवी राजे सिंधिया की आखिरी विदाई

Madhavi Raje Scindia Funeral: ग्वालियर की `राजमाता` माध्वी राजे सिंधिया पंच तत्व में विलीन हो गई हैं. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. क्या VIP, VVIP और आम लोग. नम आंखों से सभी ने `राजमाता`को आखिरी विदाई दी. बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मुखाग्नि दी. राजसी परंपरा के तहत उनका अंतिम संस्कार हुआ. तस्वीरों में देखिए माधवी राजे सिंधिया को अंतिम विदाई.

रुचि तिवारी May 16, 2024, 22:29 PM IST
1/10

Madhavi Raje Scindia's Last Rite: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर की 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया का गुरुवार को राजसी परंपरा के तहत अंतिम संस्कार किया गया. बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी. 'राजमाता' की अंतिम विदाई के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. तस्वीरों में देखिए माधवी राजे सिंधिया का आखिरी सफर- 

2/10

माधवी राजे सिंधिया की अंतिम विदाई

माधवी राजे सिंधिया की अंतिम विदाई- 'राजमाता' माध्वी राजे सिंधिया की अंतिम विदाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. VVIP से लेकर आम लोगों ने नम आंखों से 'राजमाता' को विदा किया. 

3/10

राजमाता का अंतिम सफर

'राजमाता' का अंतिम सफर- 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया का अंतिम सफर जयविलास पैलेस से सिंधिया छत्री तक रहा. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए देश-प्रदेश से लोग पहुंचे.  

4/10

अंतिम दर्शन

अंतिम दर्शन- माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह रानी महल में रखी गई. यहां लोगों ने उन्हें सुमन श्रद्धांजलि दी.

5/10

CM मोहन यादव-कैबिनेट मंत्री

CM मोहन यादव-कैबिनेट मंत्री- 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए CM डॉ. मोहन यादव, BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, BJP नेता नरोत्तम मिश्रा, BJP नेता जयभान सिंह पवैया आदि नेता पहुंचे.

6/10

राजसी परंपरा

राजसी परंपरा के तहत अंतिम विदाई-  माधवी राजे सिंधिया की अंतिम विदाई और अंतिम संस्कार राजसी परंपरा के तहत हुआ. 

7/10

श्रद्धा-सुमन अर्पित

श्रद्धा-सुमन अर्पित- डॉ.CM मोहन यादव ने 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा वहां मौजूद तमाम नेताओं और आम जन ने  श्रद्धांजलि दी.

8/10

हिम्मत

हिम्मत- 'राजमाता' की अंतिम विदाई के दौरान लोग परिवार की हिम्मच बढ़ाते और ढांढस बंधाते नजर आए. ग्वालियर के राजकुमार महाआर्यमान को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हिम्मत दी.

9/10

अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतिम संस्कार के दौरान परंपरा के मुताबिक सभी रस्में पूरी की. उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए सभी जरूरी कर्मकांड संपन्न किए.

 

10/10

राजमाता को मुखाग्नि

'राजमाता' को मुखाग्नि- बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी मां राजमाता' माधवी राजे सिंधिया को मुखाग्नि दी. इसके बाद वे पंचतत्व में विलीन हो गईं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link