MP News: दतिया में मां पीताम्बरा के दरबार पहुंचीं कंगना रनौत, किए देवी के दर्शन, तस्वीरों में देखें भक्ति

Datia News: फिल्म स्टार और बीजेपी सांसद कंगना रनौत आज मध्य प्रदेश के दतिया स्थित शक्तिपीठ श्री पीतांबरा देवी मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने मां पीतांबरा देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. बता दें कि शनिवार को मां पीतांबरा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रहती है, ऐसे में कंगना रनौत के अचानक पहुंचने पर पुलिस प्रशासन को विशेष इंतजाम करने पड़े.

रंजना कहार Jan 04, 2025, 14:50 PM IST
1/7

कंगना रनौत आज दतिया पहुंची थीं. वह करीब आधे घंटे तक मां पीताम्बरा  मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए रुकीं. उन्होंने यहां पीताम्बरा मंदिर में जल चढ़ाकर प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव की भी पूजा-अर्चना की,  जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

2/7

बता दें कि मां पीतांबरा देवी मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ होती है, इसलिए कंगना रनौत के अचानक पहुंचने पर पुलिस प्रशासन को विशेष व्यवस्था करनी पड़ी.

3/7

कंगना ने मंदिर में करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की और उनके आगमन को लेकर इलाके में काफी हलचल रही.

4/7

मां पीताम्बरा देवी की महिमा

कहते हैं कि दतिया जिले में स्थित मां पीताम्बरा के दरबार में की गई गुहार कभी अनसुनी नहीं होती. देवी मां सभी पर समान रूप से अपनी कृपा बरसाती हैं.

5/7

कहा जाता है कि इस सिद्धपीठ की स्थापना परम तेजस्वी स्वामी जी ने 1935 में की थी. हालांकि मां पीताम्बरा का जन्मस्थान, नाम और गोत्र आज तक रहस्य बना हुआ है.

6/7

यहां मां पीतांबरा चतुर्भुज स्वरूप में विराजमान हैं. उनके एक हाथ में गदा, दूसरे में पाश, तीसरे में वज्र और चौथे हाथ में राक्षस की जीभ है. मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है.

7/7

यहां मां पीतांबरा चतुर्भुज स्वरूप में विराजमान हैं. उनके एक हाथ में गदा, दूसरे में पाश, तीसरे में वज्र और चौथे हाथ में राक्षस की जीभ है. मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link