Karva Chauth 2022: छलनी से सीएम शिवराज का चेहरा देख मामी ने खोला व्रत, देखें तस्वीर
Karwa Chauth 2022:आज करवा चौथ है और इस दिन पत्नी अपने पति की सलामती के लिए व्रत रहती हैं.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी भी उनके लिए व्रत थीं. सीएम शिवराज ने करवा चौथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
करवा चौथ के व्रत के रिवाज के अनुसार इस तस्वीर में सीएम शिवराज की पत्नी छलनी से उनका चेहरा देख रही हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने करवा चौथ की विधि विधान से पूजा अर्चना कर पति के लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की.
पूजा के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह को पानी पिला कर उनके करवा चौथ के व्रत को खत्म कराया.
इस तस्वीर में सीएम शिवराज और उनकी पत्नी बैठी हैं. सीएम शिवराज कथा पढ़ते हुए दिख रहे हैं.
कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा, नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।।सौभाग्य के पावन पर्व #करवा_चौथ पर धर्मपत्नी साधनाजी के साथ पूजा-अर्चना की.
सभी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होने की कामना करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि करवा माता की कृपा की वर्षा प्रदेश की सभी माताओं-बहनों पर होती रहे, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों.