Mahakal Lok Utsav: महाकाल के आंगन में शुरू हुआ महोत्सव, मनमोहक तस्वीरें देख उत्सव में हों शामिल

Mahakal Lok Utsav: लोकार्पण से पहले बाबा महाकाल की नगरी में उत्सव की शुरूआत हो गई है. उज्जैन में जगह-जगह कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. हम यहां उन्हीं की मनमोहक तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जिनके जरिए आप महाकाल के आंगन में शुरू हुए उत्सव में शामिल हो सकते हैं.

1/10

महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. उज्जैन में उत्सव की शुरूआत हो गई है. क्षिप्रा किनारे रंगारंग कार्यक्रम चल रहे हैं. इसमें देश की दिग्गज हस्तियां प्रस्तुती दे रही है.

2/10

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दीपावली के 13 दिनों पहले से ही रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. गुरुवार से हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

3/10

उज्जैन के शास्त्री नगर ग्राउंड में भगवान शिव पर आधारित लेजर शो व लाइट एंड साउंड महाकाल गाथा महानाट्य आयोजन किया गया. शुक्रवार शाम को 1500 दीप जलाए गए और रामलीला का आयोजन किया गया. इस दौरान रामघाट की रौनक देखने लायक थी.

4/10

मां शिप्रा के राम घाट पर महाआरती के साथ कलाकरों ने कालबेलिया नृत्य व लालटेन उत्सव प्रस्तुति दी. इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. इस दौरान कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं.

5/10

अब 11 अक्टूबर तक उज्जैन में कई तरह के आयोजन होने हैं. इसमें कुछ मुख्य नीचे बताए गए हैं.

6/10

9 अक्टूबर रविवार

मां शिप्रा नदी के घाट पर महाआरती, 1500दीपो को रोशन करने के साथ महाकाली व शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा तो वहिं शास्त्री नगर ग्राउंड में शिव-गणेश स्तुति व महाकाल गाथा महानाट्य होगा.

7/10

10 अक्टूबर सोमवार

मां शिप्रा नदी के घाट पर महाआरती, 1500 दीपों को रोशन करने के साथ फूलों की होली व फाग उत्सव मनाया जाएगा तो वहिं दशहरा मैदान ग्राउंड में प्रसिद्ध गायक कलाकार सोनू निगम प्रस्तुति देंगे व महादेव लेजर शो दिखाया जाएगा.

8/10

11 अक्टूबर मंगलवार

आकहरी दिन मां शिप्रा नदी के घाट पर महाआरती, 1500दीपो को रोशन करने के साथ ही घाट पर महाकाल लोक उत्सव लाइव स्क्रीनिग होगी. शाम 6 बजे प्रधाममंत्री मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंग और उसके बाद कार्तिक मेला ग्राउंड में जनसभा आयोजित कैलाश खेर की संगीत मई प्रस्तुति होगी.

9/10

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पीएम महाकाल लोग गान की लॉन्चिंग करेंगे उसके बाद से ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे सुना और देखा जा सकेगा. इस गाने को कैलाश खेर ने आवाज दी है. लॉन्चिंग के दौरान कैलाश खेर की लाइव प्रस्तुती होगी.

10/10

पीएम मोदी 11 अक्टूबर को ठीक शाम 5:30 बजे उज्जैन पहुचेंगे, अमृत सिद्धि योग में महाकाल का पूजन करेंगे और उसके बाद श्री महाकाल लोक का निरीक्षण कर नंदी द्वार से लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री लोकार्पण के बाद मां शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड पर करीब 1 लाख से अधीक संख्या में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link