Chunavi Chatbox: CM ने कांग्रेस को बताया सनातन विरोधी, खुले आम जनता खोलने लगी पोल
MP Election 2023: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. CM शिवराज सिंह चौहन ने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया है. उनकी इस पोस्ट पर कई यूजर्स जमकर बरस पड़े. Chunavi Chatbox में पढ़ें कि यूजर्स के क्या-क्या रिएक्शन आए-
X पर मध्य प्रदेश BJP ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर जन आशीर्वाद यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में CM शिवराज सिंह प्रदेश की मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्हें सनातन विरोधी कहा. इस पर यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन दिए-
BJP मध्य प्रदेश ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा- कांग्रेस का इंडी गठबंधन सनातन का अपमान कर रहा है, यदि कांग्रेस आ गई तो धार्मिक उत्सव करना बंद करा देंगे. भाइयों-बहनों उखाड़ के फेंक दो हमारे धर्म का अपमान करने वाली कांग्रेस को.
इस पर एक यूजर ने लिखा- शिवराज सरकार के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के किसानों को कोई सरकारी बिजली सुविधा योजना नहीं मिली.
एक कमेंट आया- मामा का राज घोषणा वीर घोटाले का सरदार. शिवराज मामा जी की भ्रष्टाचारी सरकार ने मध्य प्रदेश को घेर लिया है, अब उन्हें उखाड़-फेंकने का समय है.
एक और यूजर ने लिखा- प्रदेश के स्वघोषित मामा शिवराज जी के प्रदेश में शिक्षा की बदहाली. 7793 स्कूल एक शिक्षक और 2621 स्कूल बगैर शिक्षक की. बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी का विश्वगुरु वाला भारत.
एक और कमेंट आया- सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
एक यूजर ने लिखा- विकास का एक मात्र विकल्प भाजपा, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास.
इस पोस्ट पर एक और कमेंट आया- सनातन के अपमान करने वालों का बहिष्कार होगा.
अन्य कमेंट आया- मध्य प्रदेश की जनता जवाब देगी. हमारे धर्म का अपमान करने वाले कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में.
एक यूजर ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था- मध्य प्रदेश सरकार का कारनामा, 50% खा रहा शिवराज मामा.
एक यूजर ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा- भाजपाइयों तुमसे नहीं हो पाएगा.
अन्य यूजर ने एक मूवी का पोस्टर एडिट करते हुए शेयर किया- मध्य प्रदेश को लूटने के लिए सिर्फ एक बंदा की काफी है.