`MP के अमरनाथ` में प्रवेश के लिए साल भर लोग करते हैं इंतजार, जानें रहस्यमयी गुफा तक पहुंचने का रास्ता

MP Ka Amarnath: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मौजूद है नागद्वारी गुफा, जिसे `MP का अमरनाथ` कहा जाता है. इस मंदिर में प्रवेश के लिए साल भर लोग इंतजार करते हैं क्योंकि ये गुफा साल में एक बार सिर्फ 10 दिनों के लिए ही खुलती है. जानते हैं नागद्वारी मंदिर के बारे में-

रुचि तिवारी May 05, 2024, 19:27 PM IST
1/7

Naglok Mandir Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कई ऐसी जगहे हैं, जिनकी अपनी मान्यता और खासियत है. लेकिन काफी कम लोग ही उस बारे में जानते हैं. उन्हीं में एक जगह है 'मध्य प्रदेश का अमरनाथ', जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. ये मंदिर साल में एक ही बार खुलता है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जानिए कहां है 'MP का अमरनाथ' और यहां कैसे पहुंचे- 

2/7

MP का अमरनाथ

MP का अमरनाथ-  'मध्य प्रदेश के अमरनाथ' के नाम से मशहूर नागद्वार मंदिर सतपुड़ा की पहाड़ियों पर स्थित है. ये मंदिर साल में एक बार 10 दिनों के लिए खुलता है. इस मंदिर के दर्शन के लिए लोगों को सालभर इंतजार रहता है. 

3/7

नागद्वार मंदिर

नागद्वार मंदिर- नागद्वार मंदिर की गुफा करीब 35 फीट लंबी हैं. नागद्वारी के अंदर 100 फीट लंबी चिंतामणि की गुफा है, जिसमें नागदेव की कई मूर्तियां हैं. यहां पहुंचने के लिए लोगों को पहाड़ों पर 15 KM लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ी है. 

 

4/7

सतपुड़ा की पहाड़ी

सतपुड़ा की पहाड़ी- नागद्वार मंदिर सतपुड़ा की पहाड़ी पर है. ये सतपुड़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आता है. मंदिर पहुंचने के लिए दौरान श्रद्धालुओं को खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं. 

 

5/7

साल में एक बार खुलता है मंदिर

साल में एक बार खुलता है मंदिर- नागद्वार गुफा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में है, जिस कारण ये मंदिर साल में सिर्फ एक बार ही खुलता है. ये मंदिर सावन के महीने में 10-11 दिनों के लिए ही खुलता है. लोगों को नागद्वार पहुंचने के लिए अमरनाथ की तरह यात्रा तय करनी पड़ती है. 

 

6/7

शुरू होती है यात्रा

शुरू होती है यात्रा- नागद्वार मंदिर में दर्शन के लिए नागफनी से नागद्वारी की यात्रा शुरू होती है. इस दौरान श्रद्धालुओं को 7 पहाड़ भी चढ़ने होते हैं. हर साल भगवान के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. 

 

7/7

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे-  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में आता है. वहीं, नागद्वार मशहूर हिल स्टेशन पचमढ़ी के रास्ते में पड़ता है. ऐसे में आप पहले नर्मदापुरम जिला पहुंचे. फिर पचमढ़ी से आसानी से बस या टैक्सी के जरिए नागद्वार पहुंच सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link