MP में टूटे कई साल के रिकॉर्ड, पचमढ़ी में जमी बर्फ; देखिए कड़कड़ाती ठंड की तस्वीरें
Severe Cold in MP: उत्तर भारत से आ रही हवाओं से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का न्यूनतम पर 01.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. पचमढ़ी में रात में तेज ठंड और ठंडी हवा के कारण पचमढ़ी ने सफेद चादर ओढ़ ली है.
Severe Cold in MP
मध्य प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में सीजन की सबसे सर्द रात गुजरी. यहां दूसरी रात भी न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज हुआ, जिसके चलते पूरा शहर बर्फ सी सफेद चादर ओढ़े दिखाई पड़ा.
गाड़ियों पर भी बर्फ
गाड़ियों के ऊपर भी सुबह-सुबह बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली.
हर तरफ सफेद चादर
लोगों ने जब सुबह उठकर देखा तो हर तरफ सफेद चादर सा नजर आ रहा था. स्कूटी,कार की सीट,मैदानी क्षेत्र,पेड़ों की पत्तियां आदि जगह बर्फ जमने के कारण सफेदी नजर आ रही है. सभी जगहें बर्फ जम गई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अब पूर्व से हवा आने लगेगी इसलिए तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी.
बाइक की सीटों पर जमी बर्फ
तामपान में गिरावट के चलते पचमढ़ी में बाईक की सीटों पर बर्फ की सफेद चादर देखी गई.
खतों में भी सफेद चादर जमीन पर जमा ओस ने बर्फ की शक्ल ले ली है. यहां खेतों में सफेद चादर देखने को मिलाग.
गाड़ियों की सीटों पर भी बर्फ
बर्फ की सफेद चादर सुबह-सुबह बस और खुले गाड़ियों के सीटों पर भी देखने को मिला.
ठंड का अलर्ट
नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी ने कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां लगातार दूसरे दिन तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों तक यहां कड़ाके के ठंड की चेतावनी जारी की है.