Bad Dream: अगर आपको भी दिखते हैं ऐसे सपने तो हो जाएं सावधान, आ सकती है बड़ी आफत!
Meaning Of Dream In Hindi: सोते वक्त सपनों का आना आम बात है. लेकिन स्वपन्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें हमारे भविष्य में घटित होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में बताते हैं. कभी-कभी तो हम सपनों की दुनिया में ऐसे खो जाते हैं कि हमारी निद्रा भंग हो जाती है और हम डर की वजह से सो भी नहीं पाते हैं. इस तरह के डरावने सपने हमारे जीवन में होने वाली अनहोनी की तरफ संकेत करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन से वो सपने हैं, जिसे देखना अशुभ होता है और क्या है इससे बचाव के उपाय?
हवा में उड़ते हुए देखना
सपने में खुद को हवा में उड़ते हुए देखना या सपने में नदी तालाब देखना बहुत अशुभ होता है. ऐसे सपनों का मतलब है की आपकी सेहत खराब होने वाली है.
सपने में काला सांप देखना
सपने में काला सांप रेंगता हुआ दिखाई दे तो यह बहुत खराब होता है. इसका मतलब है आप मुसीबत में फंस सकते हैं.
काली बिल्ली देखना
सपने में आप काली बिल्ली दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.
नहाते हुए देखना
सपने में खुद को गंदे पानी में नहाते हुए देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आप पर संकंटों का पहाड़ टूट पड़ सकता है.
साड़ या बैल देखना
सपने में साड़ या बैल आपको मारने के लिए आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके किसी करीबी के साथ अनहोनी होने वाली है.
सपने में नौकरी करते हुए देखना
यदि आप सपने में खुद को ऑफिस में या फिल्ड में नौकरी करते हुए देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप पर संकट आने वाला है.
सपनों के दुष्प्रभाव दूर करने उपाय
यदि आप सोते वक्त बुरा सपना देखते हैं और आप डर जाते हैं, तो इस दिन आप सुबह उठकर बाल्टी के पानी में गुलाब जल या इत्र स्नान करें. इसके बाद हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करें. ऐसा करने से आपके ऊपर आई सभी संकट दूर हो जाएगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)