यूपी में है अनोखी चाय की दुकान...अजब-गजब है नाम, फिर भी चुस्की लेने खिंचे आते हैं लोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2571175

यूपी में है अनोखी चाय की दुकान...अजब-गजब है नाम, फिर भी चुस्की लेने खिंचे आते हैं लोग

Amethi Unique Shop: यूपी में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जिनका नाम अजब-गजब है. किसी गली चौराहे का नाम तो किसी की दुकान का नाम. हम बात कर रहे हैं अमेठी की, जहां एक दुकान का नाम सुनते ही आपको यकीनन हंसी आएगी.

Amethi Unique Shop

Amethi Unique Shop: सर्दियों के मौसम चाय का बड़ा सहारा है. आप गली-मुहल्ले में चाय की बहुत सी दुकानें देखी होंगी या चाय की चुस्की भी ली होगी. चाय पीते समय आपका ध्यान बोर्ड पर भी जाता होगा. सभी दुकानों या टपरियों पर इनके अलग नाम होते हैं. आज हम आपको एक ऐसी दुकान का नाम बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपको यकीनन हंसी आएगी. हम बात कर रहे हैं अमेठी की एक चाय के स्टॉल के बारे में..

अमेठी की  इस दुकान का नाम अनोखा
उत्तर प्रदेश के अमेठी में चाय की दुकान का नाम इतना अजीब है कि लोग सुनते या पढ़ते  ही हंसने लग जाते हैं. हम जिस दुकान के बारे में बात कर रहे हैं वो यहां बहुत लोकप्रिय है. आइए जानते हैं कि इसका क्या नाम है.

ये दुकान अमेठी जिले के जामों क्षेत्र के सभईं गांव में है. इस दुकान को काशीराम चलाते हैं. जानकारी के मुताबिक काशीराम के पिता पहले मल्लाह का काम करते थे और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. उन्होंने बढ़ती उम्र में काशीराम को जिम्मेदारी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे को मल्लाह के काम की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ चाय की दुकान को खोल दी. 

दुकान का नाम बदतमीज कैसे पड़ा
स्थानीय लोगों और दुकान पर आने वाले बताते हैं कि काशीराम का स्वभाव बहुत अच्छा था पर टोक टाकी करते थे. धीरे-धीरे लोगों ने इसका नाम बदतमीज रख दिया. लोग इनकी दुकान पर आकर इधर-उधर की बाते करते थे. तो सबने मिलकर दुकान का नाम बदतमीज चाय स्टोर ही रख दिया. ये दुकान 2005 से चल रही है.

रोज लगती है चाय पीने के लिए भीड़
काशीराम की दुकान पर चाय का स्वाद भी बेहद अच्छा होता है. 10 रुपये में मिलने वाली चाय की बिक्री 100 से 150 कप  होती है, जिससे काशीराम अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं. उनकी दुकान पर लोग फोटो खिंचवाने आते हैं और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी करते हैं. यहां के स्थानीय लोग  कहते हैं कि इस दुकान की चाय का स्वाद बेहद अच्छा है और हम सब ने ही इस दुकान का नाम टाइटल पर रखवाया है, जिससे उन्हें फायदा हो रहा है.

Trending news