Photos: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जानिए कितने रुपये में बना भव्य मंदिर...
Abu Dhabi Hindu Temple: अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को इस विराट हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. जानिए इस मंदिर को बनाने में कितने रुपये की लागत आई है. PHOTOS...
अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को इस विराट हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.
जानकारी की माने तो 14 फरवरी के दिन मंदिर में लगभग 2000-5000 भक्तों के आने की उम्मीद है.
बता दें कि दुबई- अबू धाबी अल रहबा के समीप स्थित बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर (BAPS) करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है.
इस मंदिर के पत्थर की वास्तुकला बेहद ही लुभावनी है. बड़े इलाके में फैला ये बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर होगा.
मंदिर के प्राधिकारियों के मुताबिक, आंतरिक भाग के निर्माण में 40,000 घन फीट संगमरमर और बलुआ पत्थर का उपयोग किया गया है.
आप जानकर हैरान रह जाएंगे. इसे बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
मंदिर का निर्माण भारतीय कारीगरों ने किया है. ये कारीगर पारंपरिक हिंदू मंदिर वास्तुकला में माहिर हैं.
बता दें कि इस अयोध्या राम मंदिर की तरह ही इस मंदिर की आधारशिला 2017 में पीएम मोदी ने रखी थी.