Shani Dev: शनि जयंती पर भक्तों में दिखा उत्साह, भीषण गर्मी में शनिदेव को ऐसे किया प्रसन्न

Shani Dev Temple: चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: आज यानी 19 मई को ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि है. आज के दिन सूर्यदेव के पुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था. आज देश के सभी शनि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं रतलाम में आज शनिदेव के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला.

शुभम तिवारी Fri, 19 May 2023-3:42 pm,
1/7

आज शनि जयंती पर मध्य प्रदेश के रतलाम में श्रद्धालु 43 डिग्री तापमान के बीच दोपहर में 21 कुंडीय हवन किया.

 

2/7

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए रतलाम के अलकापुरी स्थित शिव मंदिर परिसर में दोपहर में 43 डिग्री गर्मी में 21 कुंडीय हवन किया गया.

3/7

शुक्रवार को शनि जयंती पर शनि मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से जनसैलाब उमड़ा रहा. पूरे दिन मंदिर में तेलांग अभिषेक होता रहा.

4/7

तेज चिलचिलाी धूप से बचने के लिए हवन करने वाले यजमानों के लिए टेंट से छांव की व्यवस्था की गई. इस दौरा शनि मंदिर पर श्रद्धालुओं का काश उत्साह दिखाई दिया.

5/7

 इतनी तेज गर्मी में भी श्रद्धालुओं ने बड़े आस्था के साथ मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी. 

6/7

धार्मिक मान्यतानुसार शनि जयंती के दिन पूजा उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर विशेष कृपा बरसातें हैं.

7/7

ऐसी मान्यता है कि जो भक्त शनि जयंती के दिन पूजा उपाय करके शनिदेव को प्रसन्न करते हैं, उन्हें शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link