Human face dog: `इंसानी चेहरे` वाले कुत्ते ने लोगों को किया हैरान, जूम करके लोग देख रहे फोटो...
Unique dog: सोशल मीडिया पर इस कुत्ते की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पोस्ट होने के बाद लोग इसे इंसानी चेहरे वाले कुत्ते की तरह वायरल कर रहे हैं. तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. आप भी देखिए फोटो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डॉगी अपनी शक्ल की वजह से काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?
वायरल हो रहे इस डॉगी की शक्ल इंसान से मिलती-जुलती है. हैरान न होईये ये कोई एडिटेट फोटो नहीं बल्कि सच है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंसानी शक्ल वाला ये डॉगी अमेरिका के मैसचूसिट्स में रहने वाली चैंटल डेसजार्डिन का है.
अब जैसा की सभी लोग अपने पेट्स की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं, बस फिर क्या था, चैंटन की दोस्त ने भी ये फोटो डाल दी. फिर ये वायरल हो गया
सोशल मीडिया पर हर किसी ने इसें देखने की इच्छा जताई. इतना ही नहीं इस कुत्ते को देखने चैंटल के घर मीडिया भी पहुंच गई. कि इंसानी शक्ल का ये डॉग कैसा है.
अब सोशल मीडिया पर लोग उसे सिर्फ इंसानी चेहरे वाला कुत्ता नहीं बताया बल्कि उसके चेहरे की कई सेलेब्स के साथ तुलना भी कर डाली.
वहीं चैंटल अपने डॉगी को सामन्य कुत्ते की तरह ही देखती है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वो भी सोचने पर मजबूर हो गई है.