नई दिल्ली: टीवी शो 'उतरन' ने कई सालों तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इसके हर किरदार ने घर-घर में अपनी एक खास जगह बना ली थी. खासतौर पर शो में इच्छा और तपस्या के बचपन का रोल निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट स्पर्श खानचंदानी और इशिता पांचाल को बहुत प्यार मिला था. हालांकि, इस शो के बाद ये दोनों नन्ही कलाकार ज्यादा पर्दे पर नहीं दिखीं. वहीं, इच्छा की भूमिका में दिखीं स्पर्श का दो चोटी और फ्रॉक पहनी सीधी-सादी बच्ची ने हर किसी का मन मोह लिया. हालांकि, अब 16 साल बाद एक बार फिर से स्पर्श ने टीवी शो में वापसी की है.
'सीआईडी 2' का हिस्सा बनीं स्पर्श
दरअसल, स्पर्श हाल ही में मोस्ट फेमस टीवी शो 'सीआईडी 2' में दिखी हैं. सोशल मीडिया पर इस एपिसोड की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. यहां स्पर्श को जेल में बंद अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) के साथ देखा जा रहा है.
Rula diya yarr
The precious moment of Papa-Beti#CID2 #Abhijeet #Shreya #FatherDaughter #AdityaSrivastav #SparshKhanchandani pic.twitter.com/1veSlhNf2L
— (@Urvishaa11) December 21, 2024
बताया जा रहा है कि 'सीआईडी 2' में स्पर्श ने अभिजीत की बेटी का किरदार निभाया है, जो अपने पिता को जेल में इस हाल में देख फूट-फूटकर रो पड़ती है.
लंबे वक्त से एंटरटेन कर रहा 'सीआईडी'
गौरतलब है कि 1998 से टेलीकास्ट हुए क्राइम डिटेक्टिव शो 'सीआईडी' ने इस शो 2018 तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. 20 सालों बाद शो का बंद होना इसके फैंस के लिए दुखद खबर थी. इसके बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर इसे फिर से टेलीकास्ट किए जाने की मांग होने लगीं. हालांकि, करीब 6 साल बाद 21 दिसंबर, 2024 से नए सीजन के साथ फिर से इसका टेलीकास्ट किया जाने लगा. इसके पहले ही एपिसोड ने खूब प्यार बटोरना शुरू कर दिया.
कई फिल्मों में भी दिख चुकी है स्पर्श
दूसरी ओर स्पर्श खानचंदानी की बात करें तो उन्हें 'उतरन' के बाद 'जरा नचके दिखा', 'गुलाल', 'परवरिश' और 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' जैसे टीवी शो में भी देखा जा चुका है. इसके अलावा वह 'हिचकी' और 'शिवालिका' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांक, अब स्पर्श को 'सीआईडी 2' में देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें- Fateh Trailer OUT: सोनू सूद की 'फतेह' का ट्रेलर देख भूल जाएंगे 'Animal', पहले नहीं देखा होगा इतना खतरनाक एक्शन