MP में फिर लौटेगी शीतलहर! 16 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश, जानें IMD की रिपोर्ट
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 15 से 16 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. हालांकि दिन में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन रात में ठंड बढ़ेगी. फरवरी के पहले हफ्ते में भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. कई जिलों में अभी से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/3634178-untitled-design-2025-01-04t071920.722.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह 16 जिलों में मावठा गिरने की संभावना जताई है. वहीं आज भी इंदौर समेत 16 जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, दिन में तापमान थोड़ा बढ़ेगा लेकिन रात में ठंड बढ़ेगी.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/3634179-untitled-design-2025-01-04t071755.085.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
बता दें कि प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक सर्दी का असर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी से 16 जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. इन जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की संभावना नहीं है.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/3634180-untitled-design-2025-01-04t071729.033.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
प्रदेश में सर्दी का यह चौथा सीजन है, जिसमें मावठा गिरने जा रहा है. दिन में तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है लेकिन देर शाम से ठंड और बढ़ेगी. कई जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे चला गया है और यह मौसम फरवरी के पहले सप्ताह तक रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 16 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है. कुछ जिलों में हल्की बारिश भी होगी. हालांकि, कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले 4 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे है.
मौसम विभाग के अनुसार उमरिया में 4.8 डिग्री, सिंगरौली में 5.3 डिग्री, राजगढ़ में 5.6 डिग्री, शाजापुर और मंडला में 6 डिग्री, नौगांव में करीब 6 डिग्री, खजुराहो में 7 डिग्री, पचमढ़ी में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया.