PM Kisan Samman Nidhi: मध्य प्रदेश सरकार ( Madhya Pradesh Government) लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj)किसानों को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में एक बार फिर बड़ा ऐलान किया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले तक प्रदेश के 15 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) और सीएम किसान सम्मान निधि (CM Kisan Samman Nidhi) से जोड़ा जाएगा. अगर आपका नाम अभी तक नहीं जुड़ा है तो हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना नाम जुड़वा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोड़े जाएंगे किसान
आगामी लोकसभा चुनाव के पहले तक मध्य प्रदेश के 15 लाख नए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा जाएगा. अभी तक प्रदेश में लगभग 80 लाख किसानों को 2-2 हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जा रहे हैं. ऐसे में 15 लाख किसानों के जुड़ जाने से ये संख्या बढ़कर 95 तक लाख हो जाएगी. इस योजना के लाभार्थियों के लिए चयन प्रक्रिया शुरु हो गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभांवित किसानों का डेटा फरवरी 2019 में फ्रीज कर दिया गया था. जिसे पांच साल के अंतराल में अपडेट किया जाना था, जो कि अब किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: benefits of wearing gold: इस अंग पर सोने के आभूषण पहनने से दूर होती हैं कई बीमारियां, जानिए फायदे


इन किसानों का जुड़ेगा नाम


  • जिन 15 लाख नए किसानों को इसमें जोड़ा जाएगा उसमें वो किसान शामिल होंगे जिन्होंने नई जमीनें खरीदी हैं और जो उस पर खेती कर रहे हैं.

  • नए नामों में उनका भी नाम जुड़ेगा जो किसान अपने पिता से अलग होकर जमीन पर खेती कर रहे हैं.

  • इन किसानों का नाम पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान निधि के तहत जोड़ा जाएगा.

  • पीएम सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में तीन किश्तों में 2-2 हजार रुपए आएंगे. जबकि सीएम सम्मान निधि के तहत दो किस्तों में 2-2 हजार रुपए आएंगे.


ऐसे करें आवेदन


  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों के पास आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, घोषणा प्रमाण पत्र, पास पोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक सबित सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.

  • सबसे पहले आपको PM Kisan Online Apply की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

  • इसके बाद PM Kisan Online Apply ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा.

  • PM Kisan Online Apply के होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब PM Kisan Online Apply ऑप्शन में आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे.

  • इनमें से आपको New Farmer Registration के ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इस अवसर पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपके सामने New Farmers Registration Form खुलकर आ जाएगा. यहां पर क्लिक करके अपना फॅार्म भर सकते हैं.