PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment: देशभर के किसानों के लिए मोदी सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई हुई हैं. इन्हीं में से एक योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है. पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है, अब किसानों को 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में किसान नजदीकी केंद्र और ऑनलाइन डिटेल खंगला रहे हैं, तो आईये हम आपको बताते हैं कि आखिर ये किस्त कब आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CG Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा में पिछली सभी राहतें खत्म, सख्ती से होगी कॉपियां चेक


कब आएगी खाते में 13वीं किस्त?
दरअसल मीडिया रिपोर्टस की माने तो दिसंबर के आखिरी सप्ताह या नए साल में जनवरी में किस्त किसानों के खाते में पहुंच सकती है. हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन केंद्र सरकार जल्द ही घोषणा कर देगी. फिलहाल केंद्र सरकार किसानों की ब्यौरा एकत्र कर रही है.


बिना ई केवाइसी पैसे नहीं आएंगे
13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बिना केवाईसी के पैसे नहीं मिलेंगे. इसके लिए किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में ऑनलाइन ही ईकेवाइसी करा सकते हैं. साथ ही किसान आधार कार्ड और बैंक की डिटेल ध्यान से भरें. नाम, पता लिखने में छोटी मोटी गलती भी न करे.


ऐसे भेजे जाते है पैसे...
अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच.


पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in