MP News: आज देश को 5 वंदे भारत की सौगात देंगे PM; भोपाल में पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर नजर
PM Modi MP Vist: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहेंगे. यहां देश को 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे. PM के दौरे को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी.
भोपाल/आकाश द्विवेदी: PM मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. वे राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देशवासियों को 5 नई वंदे भारत एक्स्प्रेस की सौगात देंगे. इनमें से दो वंदे भारत ट्रेन मध्य प्रदेश और तीन अलग-अलग राज्यों के लिए है. इसके अलावा PM मोदी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री प्रदेश के सभी BJP कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और चुनावी रणनीति सिखाएंगे. PM मोदी के दौरे के लेकर राजधानी में पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके अलावा कई इलाकों में रेड जोन भी घोषित किया गया है. पढ़ें PM मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट-
PM मोदी आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
- PM मोदी आज मध्य प्रदेश के 2 और देश को कुल 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात
- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर इन पांचों ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी
- नई वंदे भारत एक्सप्रेस में ये ट्रेन शामिल
भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
गोवा(मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र से जोड़ेगी
- रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेलगाड़ी पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी
- धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी
- गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी
ये भी पढे़ं- बढ़ती उमस में ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल, चिपचिपी गर्मी में चेहरे पर नहीं आएंगे पिंपल!
MP विधानसभा चुनाव: PM मोदी देंगे जीत का गुरु मंत्र
- PM नरेंद्र मोदी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
- देश भर के 543 लोकसभाओं से 10 लाख और मध्य प्रदेश के 64100 बूथों के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
- चुनावी राज्यों में तैनात कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र
- भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से डिजिटली करेंगे सबको संबोधित
- देश के अलग-अलग प्रदेशों की विधानसभा क्षेत्रों से बूथ सशक्तिकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 3 हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे
- इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद
- 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 51% वोट शेयर के लक्ष्य को हासिल करने में ये कार्यकर्ता निभाएंगे अहम भूमिका
भोपाल में 7 घंटे का ट्रैफिक अलर्ट
- PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने 7 घंटे ट्रैफिक को लेकर अलर्ट जारी किया है
- बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, रानी कमलापति स्टेशन और लाल परेड ग्राउंड के आसपास के 3 किलोमीटर तक सभी रास्ते रहेंगे बंद
- आज सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया
- पीएम के कारकेड के रूट में बैरिकेडिंग की गई
ये भी पढ़ें- सोने और चांदी कीमत में आया उछाल, खरीदने से पहले तुरंत जान लें नई कीमत
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगा नजर
- 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए रहेंगे तैनात
- 100 के करीब IPS और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई
- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास 3 किलोमीटर तक एरिया रेड जोन घोषित
- तीनों जगहों पर किसी भी तरह की पैराग्लाइडर, ड्रोन, हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक
- कमर्शियल फ्लाइट को रहेगी छूट