संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के गरबे को लेकर दिए गए बयान पर सियासत शुरू, कांग्रेस ने जड़ा आरोप
controversial comments Politics: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने गरबे को लेकर जो बयान दिया है, उस पर अब जमकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस इस बयान पर हमलावर हो गई है.
प्रिया पांडे/भोपाल: संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के गरबे को लेकर दिए गए बयान पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि गरबा पंडाल में सुरक्षा से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए, प्रपंच और बंटवारा करने के लिए भाजपा के नेता प्रयास कर रहे हैं. वहीं, भाजपा ने कहा कि हिंदुओं के अस्मिता की, उनके बच्चों की जब भी बात आती है, कांग्रेस लव जिहादियों के साथ खड़ी हो जाती है.
कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के नेताओं के इन्हीं गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. इस तरह की बातों से ही साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बनती है. भाजपा के नेताओं को गरबा पंडाल में सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए प्रपंच और बंटवारा करने के लिए भाजपा के नेता ऐसा कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति निंदनीय है.
बीजेपी का आरोप-कांग्रेस लव जिहादियों के साथ है खड़ी
वहीं, भाजपा ने कहा कि पोलराइजेशन कांग्रेस के दिल में और मस्तिष्क में बसता है. राहुल गांधी की यात्रा देख लीजिए, पादरी के साथ बैठकर किस तरह कि चर्चा कर रहे हैं. वे किस तरह हिंदुओं की आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं. हिंदुओं की अस्मिता की हिंदुओं की बच्चों की जब भी बात आती है, कांग्रेस लव जिहादियों के साथ खड़ी हो जाती है. इस तरह के जब आयोजन होते हैं, तब षड्यंत्र के तहत एक समुदाय के लोग आते हैं, कलावा बांध कर टीका लगाकर वह महिलाओं और बच्चियों को बहला-फुसलाकर लव जिहाद का हिस्सा बनाते हैं.
पुलिस प्रशासन की ये है तैयारी
गरबा आयोजन और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कहा कि हर साल गरबा का आयोजन किया जाता है. कई जगहों पर बड़े आयोजन किए जाते हैं जहां पर आने वाले लोगों की संख्या बेहद ज्यादा होती है. उसके अनुसार हम फोर्स की ड्यूटी लगाते हैं. सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यकता होगी, जो भी संसाधन लगेंगे, पुलिस फोर्स द्वारा वह लगाए जाएंगे.
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने दिया था विवादित बयान
दरअसल, शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने नवरात्रि के मौके होने पर गरबा के कार्यक्रम में मुस्लिमों की एंट्री पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर कुरान मूर्ति पूजा की इजाजत देता है और आप मूर्ति पूजा करना चाहते हैं तो गरबा पंडाल में आएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग सभी कलक्टरों को पत्र लिखेगा जिसमें कहा जाएगा कि बिना पहचान पत्र के किसी को गरबा में प्रवेश न दिया जाए.
उषा ठाकुर का बड़ा बयान, बोलीं- 'मूर्ति पूजक हो तो गरबा में आएं मुस्लिम, बहनों को भी लेकर आएं...