भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सिविल सर्विस डे के मौके पर प्रशासन अकादमी में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान बिजली गोल हो गई. बीच में ही सीएम का माइक बंद हो गया. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं सीएम के कार्यक्रम में बिजली गुल होने के मामले में कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दूल्हा बनने के लिए बेताब था बैंक मैनेजर, उठाया दंग कर देने वाला कदम


कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि जब सीएम के कार्यक्रम में ही लाइट जा रही है तो प्रदेश का क्या हाल होगा यह खुद समझ सकते हैं. प्रदेश में बिजली की समस्या है. खासतौर से ग्रामीण इलाकों में, लेकिन सरकार इसे स्वीकार ही नहीं करती. सीएम के कार्यक्रम में बिजली गुल होने पर जांच के आदेश होते हैं, लेकिन आम जनता की कौन सुनेगा.


प्रेमिका ने अपनी सुंदरता के बारे में कुछ लिखने को कहा तो प्रेमी ने दिया मजेदार जवाब, सुनिए...


बत्ती गुल होना एक्सीडेंटल घटना
आरोपों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रोग्राम में बिजली गुल हो जाना एक एक्सीडेंटल घटना हो सकता है. हो सकता है ट्रांसफार्मर खराब हो गया हो. अगर रोज घंटों भर लाइट जा रही है तो हम इसे अपनी कमी मान सकते हैं, लेकिन अचानक प्रोग्राम में लाइट जाना यह एक एक्सीडेंटल घटना है. फिर भी हम इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.


कांग्रेस सदन में उठाए समस्या
कांग्रेस का पलटवार करते हुए तोमर ने कहा कि कांग्रेस इस समय बड़ी चिंता कर रही है. महाराष्ट्र में लगातार बिजली गुल है पहले उसकी चिंता करें. अगर प्रदेश में लाइट की समस्या है तो कांग्रेस सदन में इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाती है. वह सिर्फ मीडिया के सामने ही क्यों बोलती रहती है. अगर सीएम साहब के कार्यक्रम में बिजली गुल हुई है तो इसकी हम जांच कर आएंगे.


WATCH LIVE TV