दूल्हा बनने के लिए बेताब था बैंक मैनेजर, उठाया दंग कर देने वाला कदम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1160135

दूल्हा बनने के लिए बेताब था बैंक मैनेजर, उठाया दंग कर देने वाला कदम

सतना के भरहुत नगर स्थित फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजर ने रईस की तरह शादी करने के लिए अपने ही बैक में डांका डाल दिया. दूल्हा बनने को बेताब युवक अपनी हरकत के कारण ससुराल पहुंचने से पहले हवालात पहुंच गया.

दूल्हा बनने के लिए बेताब था बैंक मैनेजर, उठाया दंग कर देने वाला कदम

सतना: जिले में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां दूल्हा बनने को बेताब युवक ने अपने ही बैंक की तिजोरी काट डाली. युवक का सपना था कि उसकी शादी किसी रईस के जलवे की तरह हो. इसी कारण उसने अपने बैंक की तिजोरी काट कर 4 लाख 26 हजार 110 रुपए पार कर दिए. अब युवक के सर सेहरा की जगह हाथ मे हथकड़ी लग गई और ससुराल की जगह जेल की चारदीवारी में कैद हो गया.

मामला सतना के भरहुत नगर का है. यहां स्थित फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेंटर मैनेजर अवधेश पांडेय ने उसे अपने ही बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 4 लाख 26 हजार 110 रुपए की चोरी की रकम में से पुलिस ने उसके पास से 3 लाख 35 हजार 60 रुपए भी बरामद बरामद कर लिए हैं. पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

हाथ-पैर में लगी थी मेंहदी, घोड़ी पर बैठने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा

किस तरह की चोरी
21 साल का अवधेश पांडेय नंदनीपुर सेमरिया जिला रीवा का रहने वाला है. उसकी पोस्टिंग भरहुत नगर के सेंटर मैनेजर के तौर पर थी. रविवार की छुट्टी की आड़ में 9 और 10 अप्रैल की दरमियानी उसने बैंक में चोरी की बारदात को अंजाम दिया. लोहे की आरी से बैंक के लॉकर का ताला काटा और उसमे रखे 4 लाख 26 हजार 110 रुपए चोरी कर लिए.

चोरी के बाद चला गया छुट्टी पर
सोमवार 11 अप्रैल को सुबह वह खुद भी ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर दीपक पांडेय के साथ ताला खोलने पहुंचा. तब बैंक के मेन गेट का ताला टूटा और लॉकर का लॉक कटा पाया गया था. इसी दिन आरोपी सूरज छुट्टी पर चला गया था. कोलगवां थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक शख्स चोरी करता नजर आया. बैंक के अन्य कर्मचारियों ने फुटेज में दिख रहे चोर के हुलिए को सूरज के हुलिए मिलता जुलता बताया.

प्रेमिका ने अपनी सुंदरता के बारे में कुछ लिखने को कहा तो प्रेमी ने दिया मजेदार जवाब, सुनिए...

रईसों की तरह करना चाहता था शादी
पुलिस ने हुलिए की और तस्दीक कराई और सूरज की तलाश में लग गई. पता चला कि वह 11अप्रैल से ऑफिस नही आया. उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई तो वह बहादुरगढ़ झज्झर (हरियाणा) में मिला. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अपनी शादी किसी रईस की तरह करना चाहता था, इस कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

WATCH LIVE TV

Trending news