आज से राष्ट्रपति का मध्य प्रदेश दौरा, इंदौर और उज्जैन में 2 दिन रहेगी हलचल, देखें पूरा शेड्यूल
Madhya Pradesh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं. दो दिन के दौरे पर राष्ट्रपति इंदौर और उज्जैन में रहेंगी. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी. आज उनकी अगुवाई राज्यपाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे. कल वे महाकाल दर्शन के लिए जाएंगी.
MP News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज और कल मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राष्ट्रपति की अगुवाई करेंगे. अब तक तय कार्यक्रम अनुसार शाम 4:50 पर राष्ट्रपति इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगी. 05:15 बजे मृगनयनी एम्पोरियम में स्थानीय कलाकारों से मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगी. 05:50 बजे रेजीडेंसी जाएंगी. 6:30 से 07:00 बजे तक प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगी. डिनर और विश्राम इंदौर में ही होगा.
19 सितंबर राष्ट्रपति 9.50 बजे डीआरपी लाइन उज्जैन हेलीपैड पहुंचेंगी. 10.10 पर गांव ढेंडिया स्थित एक होटल परिसर में देश की स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई मित्रों से संवाद करेंगी एवं स्वच्छता पखवाड़े सम्बन्धित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी. गांव ढेंडिया में होटल में ही आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड के वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. राष्ट्रपति की ओर से स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट भी बांटा जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'एक लोटा जल' पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज, CM साय का भूपेश बघेल पर पलटवार
दूसरे दिन करेंगी महाकाल के दर्शन
राष्ट्रपति 11.40 पर श्री महाकाल लोक के नन्दी द्वार पर पहुंचेंगी. नन्दी द्वार पर राष्ट्रपति का स्वागत स्वस्ति वाचन एवं शंख वादन से होगा. राष्ट्रपति श्री महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन के लिये जाएंगी और गर्भगृह से ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक करेंगी. नंदी हॉल में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा राष्ट्रपति महोदय का शाल, श्रीफल, मोमेंटो एवं प्रसाद देकर स्वागत किया जायेगा. दर्शन के बाद मन्दिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रपति महोदय श्रमदान करेंगी.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी! इन जिलों में अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट
दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति
शिखर दर्शन कर कोटि तीर्थ पर राष्ट्रपति महोदय का फोटो सेशन होगा. राष्ट्रपति महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगी. महाकाल लोक का भ्रमण के साथ मूर्ति बना रहे शिल्पकारों से त्रिवेणी सभा मण्डपम में संवाद करेंगी. इसके पश्चात राष्ट्रपति पुलिस लाइन हेलीपैड से के 12.50 पर इंदौर के लिए रवाना होंगी. इंदौर में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति लंच के बाद दोपहर 3 बजे देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. 04:35 पर इंदौर से राष्ट्रपति रवाना हो जाएंगी.ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!