13 राज्यों के राज्यपाल बदले गए, जानिए कौन हैं विश्व भूषण हरिचंदन, जो बनाए गए छतीसगढ़ के नए राज्यपाल
देश के कई राज्यों में राज्यपाल बदले गये है. राष्ट्रपति ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आंध्र प्रदेश से हटाकर विश्व भूषण हरिंचदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में राज्यपाल बदले गये है. राष्ट्रपति (President) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आंध्र प्रदेश से हटाकर विश्व भूषण हरिंचदन (Biswa Bhusan Harichandan) को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल (chhattisgarh new governor) बनाया गया है. छत्तीसगढ़ की राज्पाल अनुसुईया उइके को अब मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं अरुणाचल, सिक्कम, हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, मणिपुर, बिहार, महाराष्ट्र कई दूसरे अन्य राज्यों में भी नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई है.
सीएम बघेल ने किया ट्वीट
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी वर्तमान राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी अपनी नयी संवैधानिक जिम्मेदारी अब बतौर मणिपुर राज्यपाल निभाएंगी. उनको शुभकामनाएं. व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन मानता हूं. मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि भाजपा ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया.
जानिए कौन कहा बना राज्यपाल
- लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, अरुणाचल प्रदेश
- लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सिक्किम के राज्यपाल नियुक्त
- सी.पी. राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया
- शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया
-न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अब्दुल नजीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल
-बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल
- अनुसुईया उइके को मणिपुर का राज्यपाल
-ले. गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल
- मेघालय के राज्यपाल के रूप में फागू चौहान
- राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, बिहार के राज्यपाल
-रमेश बैस, महाराष्ट्र के राज्यपाल
- गुलाब चंद कटारिया – असम
- बीडी मिश्रा – एल जी - लद्दाख
सीएम बघेल ने किया स्वागत
कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को अब छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है. 84 वर्षीय हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं. विश्व भूषण हरिचंदन ओडिशा से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. विश्व भूषण हरिंचदन ने अपना राजनीतिक करियर 1971 में शुरू किया था. वो भारतीय जनसंघ से भी जुड़े रहे. साल 1977 में जनता पार्टी के गठन तक वो जनसंघ के आंध्र महाचिव रहे थे. इसके अलावा वह संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं. हरिचंदन आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पद भी संभाल चुकें है. उनका कार्यकाल 1980 से 1988 तक रहा था. वहीं साल 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी और बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.