प्रीतम लोधी बोले- ग्वालियर-चंबल में भैंस चोर एक्टिव, कांग्रेस के नेताओं पर लगाए आरोप
बीजेपी के चर्चित चेहरे और ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने पर पार्टी से निलंबन झेलने वाले प्रीतम लोधी ने पिछोर विधायक केपी सिंह पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब चंद दिन ही बचे हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता प्रीतम लोधी का बड़ा बयान सामने आया है, प्रीतम लोधी ने अपनी ही पार्टी को घेरते हुए कांग्रेस विधायक पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है.
बीजेपी कार्यकर्ता परेशान है
आपको ये सुनकर हैरत होगी कि बीजेपी के कार्यकर्ता एक कांग्रेस विधायक से परेशान है, जबकि मध्य प्रदेश में सरकार बीजेपी की है. कांग्रेस विधायक का इतना बोलबाला आखिरकार कैसे है? जानिए बीजेपी के चर्चित चेहरे और ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने पर पार्टी से निलंबन झेलने वाले प्रीतम लोधी ने केपी सिंह पर क्या आरोप लगाए हैं.
प्रीतम सिंह लोधी का साफ कहना है कि उनके क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस लादे जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक केपी सिंह बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. बीजेपी सरकार के मंत्री पिछोर क्षेत्र पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसीलिए वह भोपाल में पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे है.
MP News: रिश्वत में मिले 5000 रुपये चबाकर खा गया पटवारी, लोकायुक्त टीम हुई हैरान
प्रीतम सिंह लोधी ने नेताओं और मंत्रियों को देवता बताते हुए कहा कि देवताओं के दर्शन करने आया हूं, ताकि क्षेत्र में ध्यान दें. पिछोर में 30 साल से कांग्रेस का विधायक जीत रहा है. क्योंकि कार्यकर्ता की सुनवाई नहीं है. पिछोर विधायक केपी सिंह पर बीजेपी कर्तकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप है.
चंबल में चोरों का आतंक
बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने आरोप लगाया कि चंबल क्षेत्र में भैंस चोर एक्टिव है. कांग्रेस के नेता भैंस चोरी करा रहे हैं और बाद में गरीबों की भैंस दिलाने के नाम पर समझौता करते हैं और वोट कांग्रेस को देने का प्रेशर बनाते हैं. पिछोर समेत ग्वालियर चंबल अंचल में भैंस चोरी की बड़ी संख्या में घटनाओं और भैंस चोर एक्टिव होने का दावा किया है.