Priyanka Gandhi in Morena: मुरैना में पिता को याद मंच पर भावुक हुईं प्रियंका गांधी, जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें
Priyanka Gandhi in Morena: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्य प्रदेश दौरे पर रहीं. MP के मुरैना में जिले में वे सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गईं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला भी बोला. पढ़िए उनके भाषण की बड़ी बातें-
Priyanka Gandhi Morena Visit: कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को मुरैना पहुंची. यहां उन्होंने मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वे भाषण देते-देते अपने पिता को याद कर भावुक भी हो गईं. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस सभा में प्रियंका गांधी के अलावा, प्रदेश प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत आदि नेता मौजूद रहे. जानिए प्रियंका गांधी के भाषण की बड़ी बातें-
भावुक हुईं प्रियंका गांधी
न्याय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- 'जब अपने पिता के टुकड़े लेकर आई तो इस देश से नाराज थी. मैंने अपने पिता को हिफाजत से तुम्हारे पास भेजा और तुमने टुकड़े में लौटाया. लेकिन धीरे-धीरे शहादत का मतलब समझ में आया. मैं जानती हूं शहादत का क्या मतलब है.'
उन्होंने आगे कहा- 'जब मंच पर खड़े होकर मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं कि मेरे पिता ने कोई कानून बदल दिया उनसे विरासत लेने के लिए. मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं, शहादत की भावना मिली. यह भावना आप समझ सकते हैं क्योंकि आपने अपने बेटे सरहद पर भेजें हैं. मोदी जी इस भावना को नहीं समझ सकते. वे हमें देशद्रोही कहें, घर से निकाल दें, संसद से निकाल दें, कुछ भी कर लें, लेकिन ये भावना हमारे दिल से कोई नहीं निकाल सकता.'
'ये वीरों की धरती है'
महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- 'ये वीरों की धरती है. मैं जानती हूं कि जो भी नेता यहां आता होगा वह आपसे यही बात कहता होगा. लेकिन सच्चाई है कि ये वीरों की धरती है. आपने यहां से कितने अपने जवान बेटे हमारी सरहदों पर भेजे, सेना में भेजे देश की रक्षा के लिए. इसलिए ये धरती हमारे लिए हमेशा पवित्र धरती मानी जाएगी.'
'हम डरने वाले नहीं हैं'
प्रियंका गांधी ने आगे कहा- 'मोदी जी मंच पर आते हैं. बड़े-बड़े उद्घाटन करते हैं.TV पर दिखते हैं. भाषण देते हैं तो इतने साफ-सुथरे धूल-मिट्टी का नाम निशान नहीं. वे कैसे जानेंगे कि किस धूल-मिट्टी में जी रहे हैं आप. कैसे जानेंगे कि आप गरीबी के दलदल में फंसे हैं. 10 सालों में उन्होंने देश को और गरीबी में धकेल दिया. वे नहीं जान पाएंगे क्योंकि उनका आपके बीच आना बंद हो गया है. वे जनता से पूरी तरह से कट गए हैं. नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को दबाने की तमाम कोशिशें कर ली हैं. लेकिन हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं.'
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? नाम पर सब हो जाते हैं कंफ्यूज
प्रियंका गांधी ने कहा- 'दिल्ली बॉर्डर पर लाखों किसानों ने आंदोलन किया, लेकिन PM मोदी ने उनकी एक बात नहीं सुनी. जब उत्तर प्रदेश का चुनाव आया और सैकड़ों किसान शहीद हो गए, तब जाकर तीन काले कानून वापस लिए.लखीमपुर में BJP के मंत्री के बेटे ने अपनी जीप से किसानों को रौंद दिया, लेकिन PM मोदी मंत्री और उनके बेटे को बचाने में लगे रह. मैं किसान परिवारों से मिलने गई तो मुझे ही गिरफ्तार करवा दिया, लेकिन मंत्री और उसके बेटे को गिरफ्तार नहीं होने दिया, जिन्होंने किसानों को कुचला.'
छत्तीसगढ़ में भी प्रियंका गांधी
मुरैना के अलावा प्रियंका गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में जनसभा के लिए पहुंची. यहां उन्होंने कोरबा से प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा- 'आज श्रमिकों का ठेकेदारी सिस्टम में शोषण हो रहा है. आपको ठेके में नौकरी मिलती है, लेकिन आपको ढंग से पैसे नहीं मिलते. मेहनत करने के बावजूद आपकी जरूरतें पूरी नहीं होतीं. खदानों के लिए जमीनें ली गईं, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला, पुनर्वास नहीं किया गया. जबकि कांग्रेस की हर सरकार ने हमेशा आपके लिए काम किया है.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा- 'भूपेश बघेल ने प्रदेश को आगे बढ़ने की काफी कोशिश की,इस वजह से उन पर काफी प्रहार हुआ.दिल्ली ने भी सभी ने छत्तीसगढ़ के बारे में देखा और सुना. यह बात BJP को पसंद नहीं आई. BJP की राजनीति कुछ अलग है.'