Kaddu ke Beej Khane Ke Fayde: सर्दियां आ चुकी हैं और ऐसे में शरीर को फिट एंड फाइन रखना बेहद जरूरी है. इस वजह से आजकल आपको बगीचों में काफी भीड़ देखने को मिल जाएगी. बता दें कि सर्दियों के मौसम में आप कद्दू के बीज का भी सेवन कर सकते हैं क्योंकि इससे आपकी सेहत में इजाफा होगा. दरअसल, इससे शरीर को काफी फायदा होता है क्योंकि कद्दू के बीज में आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी-2, फोलेट और बीटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्व अच्छी मात्रा में होते हैं. साथ ही साथ ये ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड के अच्छे स्रोत हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लड शुगर लेवल होता है कंट्रोल
आजकल डायबिटीज की समस्या आम है और आपको हर घर में इसके पेशेंट देखने को मिल जाएंगे. बता दें कि अगर आप या आपके घर का कोई सदस्य इस समस्या से परेशान हैं तो उसको अपनी डाइट में कद्दू के बीज शामिल करना चाहिए क्योंकि कद्दू के बीज ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. एक्सपर्ट्स के अनुसार कद्दू के बीज अच्छी मात्रा में प्रोटीन कंटेंन करते हैं और इसी के चलते अगर आप इनका सेवन करते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है.


बनेंगे फिट और फाइन
आज के डिजिटल जमाने में हर कोई इंसान फिट दिखना चाहता है. बता दें कि आपको जानकर बहुत ही खुशी होगी कि कद्दू के बीज शरीर के वजन को कम करने के लिए भी बहुत ज्यादा लाभकारी होते हैं. आप तो यह चीज जानते कि कद्दू में अच्छी मात्रा में न्यूट्रिएंट्स प्रेजेंट होते हैं और इसी के चलते जब आप इनका सेवन करते हैं तो आपको और कोई अनहेल्दी चीजें खाने की जरूरत नहीं पड़ती और इसी के चलते आपका वजन कंट्रोल होता है.


बालों की समस्या के लिए फायदेमंद
लड़का हो या लड़की आज के समय में बालों की समस्या होना आम बात है. अगर आप भी बालों के झड़ने और सफेद होने की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप कद्दू के बीज का तेल अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं. साथ ही कद्दू के बीजों का सेवन करें. आपको बता दें कि कद्दू के बीज में कुकर बिटासिन  नामक एक अनोखा अमीनो एसिड होता है. जो बालों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है. इसलिए ये बालों की समस्या को खत्म कर सकता है.



दिल को स्वस्थ रखता है
यह बात आप अच्छी तरह से जानते हैं कि दिल को स्वस्थ रहना कितना जरूरी है. बता दें कि अगर आप कद्दू के बीजों का रोजाना सेवन करते हैं और खासकर सर्दियों के मौसम में तो यह आपके दिल के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है और इस वजह से  बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाता है और साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है. जिससे आपके शरीर में हृदय रोग की संभावना कम हो जाती है.


शादीशुदा जिंदगी होगी बेहतर
अगर आपकी शादीशुदा या पर्सनल लाइफ सही नहीं चल रही है और इसमें रोमांस की कमी है तो बता दें कि ऐसे में भी कद्दू के बीज आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं. दरअसल कद्दू के बीजों में अच्छी मात्रा में ल्यूसीन होता है. जो कि टेस्टोस्टेरोन प्रोडक्शन के लिए जरूरी होता है और आप ये तो जानते हैं ही कि टेस्टोस्टेरोन यौन क्रिया और कामेच्छा के लिए एक महत्वपूर्ण हार्मोन है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)