नई दिल्लीः अजगर द्वारा जानवरों को  साबुत निगलने के कई मामले आपने देखे होंगे लेकिन अजगर सांप किसी इंसान को जिंदा निगल जाए, ऐसा शायद ही सुना हो. हालांकि ऐसा हकीकत में हुआ है. दरअसल इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप की है. जहां के जाम्बी राज्य में 54 वर्षीय जाहराह नाम की एक महिला जंगल गई हुई थी. जहां एक अजगर ने उसे अपना निवाला बना लिया. अजब बात ये हुई कि महिला को अपना निवाला बनाने के बाद जब अजगर धूप सेंक रहा था, तब लोगों ने उसे पकड़ लिया और अजगर के पेट को फाड़कर महिला के शव को बाहर निकाला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के अनुसार महिला पेड़ों से रबर लेने के लिए जंगल गई हुई थी. जब काफी देर तक महिला वापस नहीं लौटी तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद गांव के लोगों का एक दल जंगल में महिला की तलाश में पहुंचा. महिला के गायब होने के दो दिन बाद लोगों के इस दल ने एक विशाल अजगर को देखा, जो धूप सेंक रहा था. अजगर का पेट बहुत फूला हुआ था. 


लोगों को आशंका हुई कि अजगर ने महिला को निगल लिया है. इसके बाद लोगों ने अजगर को पकड़कर भाले से मार डाला. इसके बाद लोगों ने अजगर का पेट फाड़ डाला. अजगर के पेट से महिला का शव बरामद हो गया. हालांकि दो दिनों तक अजगर के पेट में होने के चलते महिला का शव खराब हो चुका था. वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. 


बता दें कि इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे बड़े अजगर सांप पाए जाते हैं. जालीदार अजगर दुनिया के सबसे लंबे सांप होते हैं, जो दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाते हैं. इन सापों की लंबाई 25-30 फीट तक हो सकती है. जिस सांप ने महिला को अपना शिकार बनाया, वह 22 फीट लंबा था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अजगर ने करीब 2 घंटे में महिला को निगला. इस दौरान महिला के दर्द का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. उल्लेखनीय है कि साल 2017 में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां एक अजगर ने एक युवक को निगल लिया था. उस वक्त भी अजगर के पेट को फाड़कर शव को निकाला गया था.