Burhanpur News in Hindi: बुरहानपुर में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन और विरोध में चल रही अनोखी मुहिम ने ध्यान आकर्षित किया है. गणेश पांडालों में 100 से अधिक स्थानों पर वक्फ बिल संशोधन के पक्ष में QR कोड के पोस्टर लगाए गए हैं. इन QR कोड्स को स्कैन करने के माध्यम से लोग सीधे अपनी राय सांसद तक भेज सकते हैं. इसी तरह, मुस्लिम पक्ष ने वक्फ बिल के विरोध में QR कोड के पोस्टर लगाए हैं, जो शहर के ऑटो और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर देखे जा सकते हैं. जी मीडिया की टीम ने ग्राउंड जीरो से स्थिति की पड़ताल की और पाया कि मुख्य रूप से गणेश पांडाल में सनातनी युवक QR कोड स्कैन कर वक्फ बिल संशोधन के पक्ष में राय व्यक्त कर रहे हैं, जबकि मुस्लिम पक्ष बिल के विरोध में सक्रिय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

QR कोड vs QR कोड
बता दें कि बुरहानपुर में वक्फ संशोधन बिल को लेकर अनोखी मुहिम चलाई जा रही है. वक्फ बिल संशोधन के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऑटो में भी QR कोड लगाए हैं. एक आटो चालक ने बताया कि उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में अपने ऑटो में QR कोड लगाया है और शहर में 1000 से अधिक ऑटो में ऐसे कोड लगाए गए हैं. वहीं, वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करते हुए एक पक्ष ने कहा कि मैं मोदी सरकार के अभियान में हिस्सा लेना चाहता हूं. जैसे मुस्लिम भाई अलग-अलग अभियान चला रहे हैं, वैसे ही हमें भी वह क्यूआर कोड मिलना चाहिए.


इंदौर में आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर महिला मित्रों से गैंगरेप, आरोपियों को पुलिस रिमांड, जानें मामला


मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, CM ने इमरजेंसी में लिया सख्त फैसला


गौरतलब है कि वक्फ कानून में बदलाव के लिए 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में बिल पेश किया गया था, लेकिन इसका विरोध मुस्लिम नेताओं और विपक्षी सांसदों ने किया था. उनका कहना था कि यह विधेयक बिना मुसलमानों से बात किए पेश किया गया है. इसके बाद, इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया, जिसने आम लोगों, गैर-सरकारी संगठनों और विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं. 


रिपोर्ट: नीलेश महाजन (बुरहानपुर)


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!