Rahul gandhi bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्यप्रदेश में पहुंचने वाली है. ये यात्रा राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी. राहुल की यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि इस यात्रा में राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी साथ शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर एक बजे के बाद पहुंचेगी यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता केके मिश्रा का कहना कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना में प्रवेश करेगी और यह यात्रा 6 मार्च तक एमपी के अलग-अलग जिलों से होकर गुजरेगी. रविवार को राहुल आदिवासी समुदाय के लोगों से बात भी करेंगे. राहुल इस यात्रा में आदिवासियों, किसानों, युवाओं के साथ चर्चा करेंगे. 


सिंधिया को घेरने की तैयारी
गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल का इलाका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है. कांग्रेस छोड़ने से पहले सिंधिया और राहुल गांधी की गिनती अच्छे दोस्तों में होती थी. लेकिन अब दोनों की राह अलग-अलग है. ऐसे में राहुल गांधी ग्वालियर चंबल में अपनी इस यात्रा के जरिए सिंधिया को उन्हीं के घर में घेरने की तैयारी में लग गए हैं.  



किन सीटों से होकर गुजरेगी
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा को जरूरी मान रही है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रदेस की 7 लोकसभा सीट को कवर करेगी. इसमें मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन की सीट शामिल है.


जानिए राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम


- दोपहर 1.30 बजे मध्यप्रदेश के मुरैना पहुंचेंगे राहुल गांधी
- ध्वज सौंपाने का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे, पिपरई (देवपुरी ढाबा) में होगा
-  2.30 बजे यात्रा अंडर ब्रिज के पास मुरैना में रोड शो
- शाम 5 बजे ग्वालियर शहर में यात्रा का स्वागत 
- यात्रा का रात्रि विश्राम गोल्डन लोटस गार्डन में होगा.