फिर रद्द होगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता! जानें भोपाल में तेजस्वी सूर्या ने ऐसा क्यों कहा?
Bhopal News: राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर दिए बयान पर मिली सजा में रोक लगने के बाद उनकी संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई है. अब इसपर सियासी गलियारों से तरह-तरह के बयान आने लगे हैं. भोपाल पहुंचे भाजपा युवा मोर्चे के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अब एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा बटोर रहा है.
Political News: आकाश द्विवेदी/भोपाल। मोदी सरनेम पर सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को मिली को सजा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोष सिद्धी पर रोक लगा दी. इसके बाद से उनकी संसद सदस्यता बहाल हो गई. अब सियासी गलियारों में इस मामले को लेकर तेजी से सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. भोपाल पहुंचे भाजपा युवा मोर्चे के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने एक बयान दिया है. उनकी मांने तो राहुल गांधी की संसद सदस्यता एक बार फिर जा सकती है.
फिर रद्द होगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर कहा कहा की यह ऑपरेशन ऑफ लॉ है. अभी स्टे दिया गया है. अभी कोई फाइनल वर्डिक्ट नही आया है. सुप्रीम कोर्ट आगे की सुनवाई में सभी पहलुओं पर जब विचार करेगा तो उनकी सदस्यता फिर से रद्द होगी, ऐसा मुझे लगता है.
किसे मिली चुनाव में टिकट
युवाओं को एमपी विधानसभा चुनाव में टिकट दिलवाने के सवाल पर सूर्या बोले- एमपी के युवाओं को अन्य लीडरशिप के माध्यम से समाजसेवा करने का मौक़ा मिलेगा. मैं एक उदाहरण हूं एक साधारण घर से आने वाला मैं खुद मात्र 28 साल की युवावस्था में सांसद बना गया हूं.
भाजपा सरकार में भी युवा मोर्चा एक्टिव
व्यापम-पटवारी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर युवा मोर्चा के नाकाम रहने पर उन्होंने कहा कि युवाओं के जुड़े सभी मामलों को लेकर युवा मोर्चा काम कर रहा है. जहां भाजपा की सरकार है वहां भी युवा मोर्चा युवाओं से जुड़े हर मुद्दे काम कर रहा है. युवाओ से जुड़ी हर परेशानी को युवा मोर्चा सरकार तक पहुंचाता है.
कार्यकर्ता ही सुपरस्टार
नेताओं के पुत्रों को टिकट देने के सवाल पर कहा -जो योग्य होगा उसे टिकट दिया जायेगा. भाजपा में योग्यता में आधार पर ही टिकट दिया जाता है. भारतीय जनता पार्टी के लिए उसका कार्यकर्ता ही सुपरस्टार है.