Rahul Gandhi MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. इसी के साथ कांग्रेस और बीजेपी ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के शहडोल में मंगलवार को राहुल गांधी सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने भ्रष्टाचार, क्राइम, निजीकरण जैसे मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार को जमकर घेरा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का भी जिक्र किया राहुल ने कहा कि आडवाणी ने कहा था कि आरएसएस का लैब गुजरात नहीं मध्यप्रदेश है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने किया आडवाणी का जिक्र 
राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे लाल कृष्ण आडवाणी की किताब का जिक्र किया. राहुल ने कहा कि आडवाणी जी ने एक किताब लिखी थी. जिसमें लिखा था कि आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लैब गुजरात नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में है. राहुल ने कहा कि मैं जब भाषण की तैयारी  कर रहा था तो सोचा कि चलो देखते ही एमपी के लैब में क्या-क्या काम होता है. 



राहुल ने कहा -
यहां मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है.
महाकाल लोक में शिव जी से चोरी होती है.
बच्चों के मिड-डे मील से चोरी की जाती है.
व्यापम घोटाला होता है.
MBBS की सीट बेची जाती है.
पटवारी बनने के लिए 15 लाख लगते हैं.
हर रोज 3 किसान खुदकुशी करते हैं.
किसानों को गोली मारी जाती है.
रेप के विरोध में हत्या होती है.
बीजेपी नेता आदिवासी पर पेशाब करता है.


राहुल ने बताया आदिवासी और वनवासी में अंतर
इसी के साथ राहुल गांधी ने अपने भाषण में वनवासी और आदिवासी में अंतर भी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आप लोगों के लिए आदिवासी शब्द का इस्तेमाल करती है. लेकिन बीजेपी वनवासी कहती है. राहुल ने आदिवासी का मतलब बताते हुए कहा कि आदिवासी का मतलब वो जो हिंदुस्तान में सबसे पहले आए. जिनका इस जमीन पर हक है.  इसी के साथ राहुल ने याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी के लिए कानून बनाया है. ताकि जल जंगल और जमीन पर आपका हक रहे. हम पैसा कानून लेकर आए है.


जातीय जनगणना पर बड़ा बयान
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना चाहती है. हम जातीय जनगणना  करवा कर रहेंगे. हम बीजेपी सरकार पर दबाव बनाएंगे. मध्यप्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम सबसे पहले जनगणना का काम करवाएंगे. क्योंकि हम यहां के मूल निवासी, ओबीसी को उनका हक देंगे. कर्नाटक, राजस्थान में जातिगत जनगणना शुरू हो गई है. एमपी में भी जल्द होगी.


कमलनाथ बोले- शिवराज के पास 35 दिन बचे
वहीं राहुल गांधी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मध्यप्रदेश का फैसला होना है. शिवराज सिंह के पास अब 35 दिन बचे हैं. जनता आपकी कलाकारी और झूठ को पहचान ली है. मतदाता आपको विदा करने के इंतजार में है. 35 दिन में आपका दबाने, छिपाने और डराने का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.